प्रमोद कुमार
डेस्क: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद हवा महल के नए नए निर्वाचित हुवे भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य अभी शपथ भी नही ले पाए है, मगर वह अब चर्चा का केंद्र बंद गये है। चुनाव जीतते के साथ ही विधायक बने बाल मुकुंद आचार्य नानवेज फुड आइटम्स की दुकानों को बंद करवाने निकल पड़े। उनके साथ उनके समर्थक भी थे, जिन पर भड़काऊ बाते करने का आरोप लगता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर 4 दिसंबर को वायरल हुआ। इसमें कई लोग दिख रहे हैं जो धार्मिक नारे लगा रहे हैं। वहीं बीजेपी विधायक बालमुकुंद फोन पर एक अधिकारी को सख्ती से निर्देश देते हुए कह रहे हैं कि ‘मैं आपसे शाम को रिपोर्ट लूंगा। आप देंगे या मुझे आना पड़ेगा आपके ऑफिस लेने। लेकिन नॉनवेज बेच सकते हैं क्या खुले में रोड पर? नहीं। रोड पर नॉनवेज बेच सकते हैं क्या खुले में? हां या ना बोलो। लाइव हो आप। तो आप समर्थन कर रहे हो इनका? तुरंत प्रभाव से नॉनवेज के जितने भी ठेले हैं रोड पर लगे हैं, रोड पर लगाए हुए हैं। ये नहीं दिखने चाहिए। मैं शाम को रिपोर्ट लूंगा आपसे। मुझे नहीं मतलब है, — कौन अधिकारी है।’ वीडियो में बालमुकुंद जिस अधिकारी से धमकी भरे लहजे में बात कर रहे हैं, उनका नाम स्पष्ट नहीं है। और विधायक की बातों का वो अधिकारी क्या जवाब दे रहे हैं, वो भी सही से सुनाई नहीं दे रहा है।
इस वीडियो को कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ट्वीट करते हुवे लिखा है कि ‘ये भाजपा का सबका साथ सबका विकास की सच्चाई है। भाजपा के राजस्थान से नवनिर्वाचित विधायक महोदय को नॉन वेज दुकानो से इतनी परेशानी है कि अपने शपथ लेने से पहले चिंता दुकानों को बंद करवाने की है। क्या @narendramodi जी अपने ऐसे जनप्रतिनिधियों पर लगाम लगायेगे? इस सीट पर असदुद्दीन ओवैसी जी की पार्टी ने उतने ही 600 वोट काटे जितने वोट से ये महोदय चुनाव जीते है।
वही एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमे बाल मुकुंद की मौजूदगी में उनके समर्थक एक चिकेन शाप को बंद करवा रहे है। इस वीडियो में उनके समर्थको द्वारा सांप्रदायिक टिपण्णी भी साफ़ साफ़ सुनाई दे रही है। वीडियो ट्वीट करते हुवे समाजसेविका नर्गिस बेगम ने लिखा है कि ‘जयपुर में बालमुकुंदचार्य के साथ आये लोगो ने मुसलमानो को गन्दी गन्दी गालियां, मुसलमानो को माँ की गन्दी गालियां देने पर कोई कार्यवाही होगी?’
वीडियो वायरल होने के बाद इंडिया टुडे से बात करते हुए बालमुकुंद ने बताया कि जयपुर के इस क्षेत्र को ‘अपरा काशी’ कहा जाता है। जिसका मतलब है घर से ज़्यादा मंदिर। पूरी दुनिया से यहां पर्यटक घूमने आते हैं। आगे उन्होंने कहा, ‘जब मैं यहां चुनाव प्रचार कर रहा था, उस दौरान कई माताओं ने मुझे बताया कि यहां कई अवैध बूचड़खाने हैं। कई दुकानों में मांस बेचा जाता है। जिसकी वजह से यहां कुत्ते रहते हैं और हमें काट लेते हैं।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं इसे रोकने के लिए वहां गया था। मैंने प्रशासन से बिक्री रोकने का अनुरोध किया है। उस वक्त हमारे ऊपर पत्थर से हमला किया गया। लेकिन सब हमारे हैं, हमारा परिवार है। इस एरिया में लोग मांस के नाम पर गौमांस भी बेचते हैं।’ बालमुकुंद ने आगे ये आरोप भी लगाया कि इस एरिया में सबसे ज्यादा अवैध बूचड़खाने चलाने वाले पप्पू कसाई के सिर पर कांग्रेस प्रत्याशी आरआर तिवारी का हाथ है और खुले में मांस बेचने का कोई नियम नहीं है।
फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…
सबा अंसारी डेस्क: महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हो रहा है और ये 26 फ़रवरी…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: क्रिसमस के दिन रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर बैलिस्टिक और…
आफताब फारुकी डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना ने देश…
तारिक खान डेस्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आने…