ईदुल अमीन
डेस्क: भारत के तमाम विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की अगली बैठक मंगलवार को दिल्ली में होने जा रही है। इससे पहले इस ब्लॉक की बैठकें पटना, मुंबई और बंगलुरू में हो चुकी है। पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने के बाद होने जा रही इस बैठक को काफ़ी ख़ास माना जा रहा है। इस बैठक में शामिल होने के लिए देश भर से नेताओं का दिल्ली आना शुरू हो गया है।
इस बैठक में शामिल होने राजधानी दिल्ली पहुंचे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से जब ये पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता में आएगी तो उन्होंने कहा कि हम मिलकर उन्हें सत्ता से बेदखल कर देंगे। लालू यादव ने कहा, ‘आप लोग रोज़ एक ही सवाल पूछते हैं कि मोदी (सत्ता में) वापस आएंगे। क्या है नरेंद्र मोदी? आएंगे तो आओ… इंडिया गठबंधन में हम मिलकर उन्हें सत्ता से बेदखल कर देंगे।’
लालू यादव के इस बयान पर बिहार के बीजेपी अध्यक्ष समर्थ चौधरी ने न केवल उन पर कमेंट किया बल्कि यह भी कहा कि बिहार की सभी सीटों पर बीजेपी के गठबंधन एनडीए की जीत होगी। वे बोले, ‘लालू जी कितनी बार हारे हैं उनको याद है? पांच राज्यों में गठबंधन की क्या हालत हुई है ये देश की जनता जानती है। लालू यादव की बिहार में कोई राजनीतिक हैसियत नहीं है। बिहार में किसी भी हाल में लोकसभा चुनाव में सभी सीटें भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए जीतेगा।’
आफताब फारुकी डेस्क: बचपन की मुहब्बत को दुसरे के पास जाता देख माशूका कुछ ऐसी…
ईदुल अमीन डेस्क: बदायु से भाजपा विधायक हरीश चन्द्र शाक्य के खिलाफ अदालत के 10…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित ओमकार्लेश्वर इलाके में स्थित एक अधिवक्ता…
सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…
फारुख हुसैन डेस्क: एक तरफ जहा सभी सियासी दल दिल्ली विधानसभा चुनावो की तैयारी कर…
मो0 कुमेल डेस्क: खबरों को किस प्रकार से दबा दिया जाता है इसका एक जीता…