Politics

मध्य प्रदेश: चुने गए 90 विधायकों पर आपराधिक केस, 89% करोड़पति- रिपोर्ट

मुकेश यादव

डेस्क: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे बीते रविवार को आ गए हैं। इन नतीज़ों के आने के बाद एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि राज्य में 230 में से 90 नवनिर्वाचित विधायक यानी लगभग 39 फ़ीसदी विधायक ऐसे हैं जिनपर आपराधिक मामले चल रहे हैं। 34 ऐसे हैं जिन पर गंभीर मामले चल रहे हैं और अगर वो दोषी साबित हुए तो पांच साल की सज़ा होगी।

रिपोर्ट के मुताबिक़, कुल 90 विधायकों ने अपने नामांकन में खुद पर चल रहे आपराधिक मामलों की जानकारी दी है। साल 2018 में ये संख्या 94 थी। पांच साल बाद यानी अब संख्या घटकर 90 हो गयी है। आपराधिक मामले वाले इन 90 विधायकों में से 51 बीजेपी के और 38 कांग्रेस पार्टी के हैं, एक भारतीय आदिवासी पार्टी के हैं।

रिपोर्ट में एक और दिलचस्प डेटा है कि राज्य में 205 चुने गए विधायक यानी लगभग 89 फ़ीसदी करोड़पति हैं। इन करोड़पति विधायकों में से 144 बीजेपी के और 61 कांग्रेस पार्टी के हैं। राज्य में करोड़पति विधायकों की संख्या पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में बढ़ी है 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान 187 विधायक करोड़पति थे।

Banarasi

Recent Posts

गाजीपुर गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ोतरी सपना सिंह ने दिया राहत सामग्री

शाहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद मे गंगा नदी मे बाढ के प्रकोप को देखते हुए विकास…

3 hours ago

जिलाधिकारी गाजीपुर ने दर्जनों बाढ़ प्रभावित गांव का किया स्थलीय निरीक्षण और सुनी समस्याएं

शाहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद मे बाढ की विभिषिका को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड…

3 hours ago