Others States

महाराष्ट्र: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने ऊँचे ओहदे पर तैनात आईएएस के बेटे और भाजपा युवा मोर्चा से जुड़े युवक पर लगाया कार से कुचल कर हत्या के प्रयास का आरोप, आरोपित के परिवार ने किया आरोपों को खारिज

ईदुल अमीन (इनपुट सायरा शेख)

डेस्क: महाराष्ट्र के ठाणे में कथित तौर पर एक युवती को कार से कुचलकर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगा है। यह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर प्रिया सिंह ने ठाणे में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा से जुड़े और शीर्ष आईएएस अधिकारी के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ पर लगाया है। जिस आरोप को आज आईएएस परिवार ने खारिज किया है। वही इस मामले की जांच के लिए ठाणे पुलिस ने एक विशेष जांच टीम गठित कर दी है जिसका नेतृत्व डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी करेंगे।

अश्वजीत गायकवाड़ महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एमएसआरडीसी) के महानिदेशक अनिल कुमार गायकवाड़ के बेटे हैं। अश्वजीत भारतीय जनता युवा मोर्चा से भी जुड़े हैं। ये भारतीय जनता पार्टी का युवा संगठन हैं। 26 वर्षीय पीड़िता प्रिया सिंह ने आरोप लगाया है कि 11 दिसंबर को एक बहस के बाद अश्वजीत गायकवाड़ ने अपने ड्राइवर से उन पर कार चढ़ाने को कहा। प्रिया सिंह का दावा है कि इस घटना में उनकी टांग टूट गई है। वो अभी अस्पताल में भर्ती हैं।

प्रिया सिंह ने अश्वजीत पर जान से मारने की कोशिश करने के आरोप लगाये हैं। हालांकि ठाणे पुलिस ने एफ़आईआर में आईपीसी की धारा 307 को शामिल नहीं किया है। पुलिस ने तीन लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया है लेकिन अभी तक किसी को भी गिरफ़्तार नहीं किया गया है। इसी बीच अभियुक्त के परिवार ने एक बयान जारी कर सभी आरोपों को ख़ारिज किया है और दावा किया है कि घटना के वक़्त प्रिया सिंह नशे में थे और इसी दौरान नोंकझोंक हुई।

इस सम्बन्ध में थाणे पुलिस प्रमुख ने एक बयान में कहा है कि ‘चश्मदीदों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और फ़ोरेंसिक सबूत जुटाये जा रहे हैं। आगे की जांच के आधार पर अन्य धाराएं भी एफ़आईआर में जोड़ी जा सकती हैं।’ प्रिया सिंह का दावा है कि वो कई साल से अश्वजीत के साथ रिलेशनशिप में थीं। उन्होंने दावा किया है कि अश्वजीत ने उन्हें बताया था कि उसका तलाक़ हो गया है और वो अपनी पत्नी से अलग रहते हैं।

कौन है प्रिय सिंह और क्या लगाया है उन्होंने आरोप

प्रिय सिंह एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है जिनके इंस्टाग्राम पर हैं एक मिलियन फ़ॉलोवर्स है। सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से प्रिया सिंह नाम काफी चर्चा में है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने बॉयफ्रेंड और महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) के ब्यूरोक्रेट के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ पर कार से कुचलकर मारने का आरोप लगाया है। प्रिया सिंह पेशे से एक इन्फ्लुएंसर और ब्यूटीशियन हैं,

उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें दिख रहा है उनके शरीर पर कई सारे चोट के निशान हैं और वो इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। प्रिय सिंह ए अनुसार वह पिछले 4 साल से अश्वजीत गायकवाड के साथ रिलेशन में थीं, लेकिन उनका कहना है कि अश्वजीत गायकवाड़ पिछले चार साल से ही शादी शुदा था और उसने प्रिया से ये बात छिपाई थी और कहा था कि वह अपनी पत्नी को तलाक दे चूका है। जबकि तलाक नही हुआ था और जब प्रिया को इस बारे में पता चला तो गायकवाड़ ने उन पर हमला करने की कोशिश कीया।

प्रिया ने अपने पोस्ट के जरिए न्याय की गुहार लगाई है। अपने पोस्ट में उन्होंने बताया है कि उनके बॉयफ्रेंड ने उन पर अपनी कार चढ़ा दी और उन्हें मरने के लिए अकेले सड़क पर छोड़ दिया। अपनी पोस्ट में अश्वजीत के दोस्तों, सागर शेल्के, रोमिल पाटील, प्रसाद पाटील और जो सभी ठाणे निवासी हैं, के अलावा अपने बॉयफ्रेंड के ड्राइवर शिवा का भी नाम लिखा है। प्रिया सिंह ने उस दर्दनाक घटना के बारे बताते हुए कहा कि बहस के बाद ये घटना घटी और उन्हें गंभीर चोटें आईं और कहा, ‘मेरा अपने प्रेमी के साथ साढ़े चार साल का रिश्ता था। हम एक-दूसरे से प्यार करते थे। मुझे पहले नहीं पता था।’ कि वह शादीशुदा है। बाद में, जब मुझे पता चला, तो उसने मुझे बताया कि वे अब साथ नहीं हैं और वे अलग हो गए हैं।’

प्रिया सिंह की पोस्ट के मुताबिक उसने कहा कि वह मुझसे शादी करना चाहता है। मैं लंबे समय से उसके साथ रह रही थी। जब मैं उस रात उससे मिलने गई, तो वह अपनी पत्नी के साथ था। जब मैं उससे बात करने गई तो मैं सदमे में थी, जिसके बाद वह आक्रामक हो गया और हमारे बीच झगड़ा हो गया। इस घटना पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 338, 504 के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में घटना के बारे में डिटेल से बताया है,

प्रिया के पोस्ट के मुताबिक, उन्हें उनके प्रेमी ने फोन करके एक कार्यक्रम में बुलाया था और जब वो उनसे मिलने पहुंची तो वो अजीब सा व्यवहार करने लगा। इसके बाद दोनों में थोड़ी देर बाद बहस शुरू हो गई, और जब प्रिया सिंह कार से उतरकर जाने लगी तो कार चला रहे व्यक्ति ने उन्हें कुचलने की कोशिश की, जिसके बाद वो गिरीं और गिरने से उनके पेट, बांहों और पीठ पर चोट लग गई और गंभीर रूप से घायल हो गईं।

pnn24.in

Recent Posts

यूपी में यहां से मात्र चार घंटे के सफर और फिर बर्फ ही बर्फ,आप भी पहुंचकर लीजिए इसका आनंद

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…

14 hours ago

तेज़ रफ़्तार की बाइक बनी जड़, दो गुटों में जमकर चले ईंट पत्थर, लहराई गई तलवारे

तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…

15 hours ago

यूपी: प्रदेश में आज से करवट लेगा मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार, क्रिसमस के बाद का जारी हुआ अलर्ट

रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…

16 hours ago

बिशप हाउस में क्रिसमस मिलन संपन्न, बोले लियोपोस्दो जिरोली ‘सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना है’

सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…

16 hours ago

छत्तीसगढ़: चावल चोरी के शक में दलित व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…

18 hours ago