National

संसद की सदस्यता से निष्कासन के खिलाफ महुआ मोइत्रा की याचिका पर नही हुई आज सुनवाई, 3 जनवरी को अदालत करेगी इस मामले में सुनवाई

आदिल अहमद

डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने संसद की सदस्यता से निष्कासन के फ़ैसले को चुनौती देने वाली महुआ मोइत्रा की याचिका पर सुनवाई अगले साल तीन जनवरी तक के लिए टाल दी है। इस याचिका में महुआ मोइत्रा ने अपने निष्कासन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट के बाद लोकसभा में उनके निष्कासन से संबंधित प्रस्ताव को पारित किया गया था। एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा को एक कारोबारी से अवैध तरीके से तोहफे और लाभ लेने का दोषी करार दिया था और उनकी सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की थी।

शुक्रवार को महुआ के मामले की जैसे ही सुनवाई शुरू हुई, जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच ने उनका पक्ष रख रहे सीनियर एडवोकेट अभिषेक सिंघवी से कहा कि उन्होंने केस फाइल ठीक से नहीं देखी है और बेंच सर्दियों की छुट्टी के बाद जैसे ही बैठेगी, इस पर सुनवाई की जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट की सर्दियों की छुट्टी तीन जनवरी को ख़त्म हो रही है। आठ दिसंबर को लोकसभा में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर गरमागर्म बहस हुई जिसमें महुआ मोइत्रा को बोलने नहीं दिया गया। संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद पटेल ने उनके निष्कासन से संबंधित प्रस्ताव लोकसभा में पेश किया जिसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

10 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

10 hours ago