National

संसद पर हमले की बरसी के दिन सुरक्षा में फिर चुक, देखे वीडियो जब आज चलती सदन के बीच लोकसभा में कूदे दो व्यक्ति, फैलाया धुआ, मची अफरातफरी, दो सदन के अन्दर और एक महिला सहित दो सदन के बाहर से गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ जारी

तारिक़ खान

डेस्क: लोकसभा में बुधवार को संसद की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से एक शख़्स के कूदने का मामला सामने आया है। आज शून्य काल के दौरान दो लोग लोकसभा की दर्शक दीर्घा से नीचे कूद गए और उन्होंने धुआं फैला दिया। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया गया।इसके बाद सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। घटना के वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि ये शख़्स सांसदों की बेंचों के ऊपर से कूदते हुए स्पीकर की कुर्सी की तरफ़ बढ़ रहा है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि इस शख़्स को सांसद पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। संसद भवन की सुरक्षा चूक के मामले में लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा, ‘शून्यकाल के दौरान हुई घटना की लोकसभा अपने स्तर पर संपूर्ण जांच कर रही है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस को भी जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। प्राथमिक जांच के अनुसार यह सिर्फ साधारण धुआं था इसलिए यह धुआं चिंता का विषय नहीं है…..।, प्रारंभिक जांच के अनुसार, दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया गया है और उनके पास मौजूद चीज़ों को ज़ब्त कर लिया गया है। बाहर मौजूद दोनों संदिग्धों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इन लोगों के हाथ में ‘कलर स्मोग’ था। ये लोग लोकसभा में दर्शक दीर्घा से तब कूदे, जब पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद खानेन मुर्मू बोल रहे थे। जिस वक़्त ये घटना हुई, उस वक़्त पीठासीन अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल स्पीकर की कुर्सी पर बैठे हुए थे। राजेंद्र अग्रवाल ने संसद के बाहर आकर मीडिया से कहा कि ‘दर्शक दीर्घा से एक व्यक्ति गिरा, हमें ऐसा लगा कि वो गिरा है। मगर दूसरा व्यक्ति रेलिंग पकड़कर कूद रहा था। तो ध्यान में आया कि दोनों ही कूदे होंगे। उसमें से एक ने जूते में कुछ चीज निकालकर धुआं फैलाया। चिट-पिट की आवाज़ हुई। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उनको पकड़ लिया था। उनको लेकर गए। अब पता चलेगा कि कौन हैं, कहां से आए। किस संगठन से थे।’

वही जब लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरु हुई तो स्पीकर बिड़ला ने कहा, ‘जो घटना शून्य काल के समय घटित हुई थी, उस घटना की लोकसभा अपने स्तर पर जांच कर रही है। इस बारे में दिल्ली पुलिस को भी आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। जो हम सबकी चिंता थी कि वो धुआँ क्या था, प्रारंभिक जांच में जानकारी हुई है कि वो साधारण धुआं था, सनसनी फैलाने वाला धुआं था इसलिए चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।’

pnn24.in

Recent Posts

दिल्ली की सीएम बनते ही बोली आतिशी ‘हम सबको केजरीवाल को दुबारा से सीएम बनाना है’

आफताब फारुकी डेस्क: आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री…

33 mins ago

महाराष्ट्र के पुणे में धंसी ट्रक और समा गया उसमे पूरा ट्रक, अप्रत्याशित घटना से इलाके में फ़ैल गई दहशत

साभार: सायरा शेख मुम्बई: महारष्ट्र के पुणे का एक वीडियो कल शाम से सोशल मीडिया…

39 mins ago

लेबनान के पीएम मिकाती ने कहा ‘संयुक्त राष्ट्र स्पष्ट रुख अपनाये, इसराइल का हमला जनसंहार है’

आदिल अहमद डेस्क: लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने शनिवार को इसराइल के हमले को…

1 hour ago