National

राज्य सभा में अमित शाह के भाषण के दरिमियान विपक्ष का वाक आउट, पढ़े विपक्ष के नेताओं ने क्या कहा भाषण पर

ईदुल अमीन

डेस्क: राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के दौरान विपक्ष के नेताओं ने वॉक आउट किया है जिसके बाद एनडीए और विपक्ष के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। शाह सोमवार को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 के मुद्दे पर बोल रहे थे। ये दोनों विधेयक पिछले हफ़्ते लोकसभा से पारित हो चुके हैं। और आज ये विधेयक राज्य सभा से भी पारित हो गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘एक बात तो सर्वविदित है कि अगर असामयिक युद्धविराम नहीं हुआ होता तो आज पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) नहीं होता….। मैं एक बयान पढ़ना चाहूंगा….। यह जवाहरलाल नेहरू का उद्धरण है। उनको तो मानोगे या नहीं मानोगे कि उन्होंने गलती की है। इसे स्वीकार करें….।’ इस दौरान विपक्षी दलों के सांसदों ने राज्यसभा से वॉक आउट किया जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं।

राजद सांसद मनोज झा ने सदन से बाहर आकर कहा, ‘गृह मंत्री आज जिस तरह का भाषण दे रहे थे वह गरिमा विहीन था, इसी पद पर कभी सरदार पटेल रहे हैं, कभी उनके भाषण सुनें उनके बाद और भी कई लोग रहे हैं। इस पद की गरिमा के साथ एक भद्दा मज़ाक हुआ, इसलिए हमारे एलओपी मल्लिकार्जुन खरगे ने निर्णय किया और हम सब बाहर आ गए।’

वहीं, केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि ‘विपक्ष के पास कोई लॉजिक नहीं था, वे कमजोर हो गए थे और इसलिए वे भाग गए। आज सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्णय लिया उससे यह साफ जाहिर हो गया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जो निर्णय लिया गया था, वह सही था।’

कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, ‘कश्मीर पर बातचीत में पूरे विपक्ष ने भाग लिया। हम लोग पूरा सहयोग कर रहे थे। लेकिन जब ‘इंडिया’ गठबंधन की मजाक उड़ाने लगे…..! घमंडिया गठबंधन कहने लगे तो खरगे जी ने कहा कि कश्मीर पर विधेयक है तो कश्मीर पर बात करो। अगर आप ये बोलेंगे तो हम जाते हैं।‘

वहीं, शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “जब हम जम्मू-कश्मीर के मुद्दे से हट रहे थे तब हमें याद दिलाया जा रहा था कि जो मुद्दा है उसपर बात हो लेकिन अमित शाह अपने जवाब में जम्मू-कश्मीर पर बात करते हुए साहू (धीरज साहू) के मुद्दे पर बात करने लगे और कहा कि सबने चुप्पी साधी हुई है। यह ग़लत बात है और वास्तविक भी नहीं है और जो उन्होंने कहा वह मुद्दे के ख़िलाफ़ भी था इसलिए हमने सदन में आपत्ति जताकर वॉकआउट किया।’

pnn24.in

Recent Posts

प्रधानमंत्री मोदी के पाकिस्तान वाले बयान पर पलटवार करते हुवे बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘इनको जब भी कोई चीज़ आ जाती है तो पाकिस्तान को आगे कर देते है’

निसार शाहीन शाह डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान वाले बयान पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस…

2 hours ago

सेना के अफसर और उसकी मंगेतर के साथ पुलिस थाने में अभद्रता के आरोपों पर बीजेडी का प्रदर्शन

तारिक खान डेस्क: ओडिशा में आर्मी अधिकारी और उनकी मंगेतर के साथ पुलिस कस्टडी में…

2 hours ago

लेबनान पर इसराइल के ताज़ा अटैक से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 8, कई घायल

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान में इसराइल के हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ…

19 hours ago