शाहीन बनारसी
वाराणसी: एलजीबीटी प्लस समुदाय ने आज रविवार को बनारस में 2023 क्वीर प्राइड परेड निकाली। यह परेड गुलाब बाग सिगरा से शुरू होकर स्टेडियम से यू टर्न लेकर साजन सिनेमा चौराहा होते हुए वापस गुलाब बाग पार्क पर समाप्त हुआ। 2019 ट्रांसजेंडर एक्ट आने के बाद और सुप्रीम कोर्ट में एलजीबीटी समुदाय के बीच संबंधों को लेकर हो रही सुनवाई के बीच बनारस में हुआ यह आयोजन शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि प्रतिक्रिया में वहां हिंसा और अराजकता फैल गई। इसके क्रम में विरोध प्रदर्शनों की श्रृंखला बनती गई। अश्वेत, ट्रांस, बायसेक्शुअल महिला आदि विरोध प्रदर्शनों में शामिल होते गए। और ये संघर्ष अगले कुछ दिनों तक जारी रहा। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि एलजीबीटी लोगों के लिए सार्वजनिक स्थान पर जगह मुहैया कराई जाए। जहां वे निडर होकर अपने सेक्सुअल ओरियंटेशन के बारे में खुल के बात कर सकें। इस मांग के समर्थन में सार्वजनिक स्थान पर जुटने को प्राइड कहा जाने लगा। उसी संघर्ष की स्मृति में और उसी ऊर्जा को बनाए रखने के लिए दुनिया भर में प्राईड शीर्षक से कार्यक्रम आयोजित होते हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद मूसा आज़मी ने बताया कि वर्ष 2005 में एक लेस्बियन जोड़े को बचाते हुए जब वह पुलिस से गिरफ्तार हुए और रात भर पुलिस उत्पीड़न का शिकार हुए और 33 दिन जेल रहे. उसके लगभग दो दशक बाद इसी बनारस शहर में प्राइड का हिस्सा बनकर उनको बहुत ही गर्व और खुशी की अनुभूति हुई और उन्होंने कहा कि बनारस के एलबीटीक्यू कम्युनिटी के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है और अभी भी उनके अधिकारों का संघर्ष जारी हैl
आज के प्राइड यात्रा में मुख्य रूप से नीति, शिवांगी, दीक्षा, अनुज, धनंजय, अनन्या, अश्विनी, उत्कर्ष, रणधीर, अबीर, कबीर, परीक्षित, आर्या, आयुष, वैभव, साहिल, पीयूष, विजेता, शालिनी, मूसा आज़मी, संजू, रागिनी, सोना, कहकशा, शुभम आदि शामिल रहे।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…