Jammu & Kashmir

पढ़ें अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से पहले उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा

आफ़ताब फारुकी

डेस्क: जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को साल 2019 में भारत सरकार ने निरस्त कर दिया था। चार साल बाद सोमवार को केंद्र सरकार के इस फ़ैसले की संवैधानिक वैधता पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया।

वही फैसला आने से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि उन्हें इस दिन का बेसब्री से इंतज़ार था और उन्हें इंसाफ़ की उम्मीद है। उन्होंने कहा- “ जब हम 2019 में सुप्रीम कोर्ट में गए थे तब न्याय की उम्मीद लेकर गए थे, आज भी हमारे जज्बात वही हैं। हमें इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। सोमवार (11 दिसंबर) को जज अपना फैसला सुनाएंगे, हमें इंसाफ की उम्मीद है।””

“सुप्रीम कोर्ट को फैसला देना है, फैसला देने दीजिए।” घाटी में सिक्योरिटी बढ़ाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा- “जनता पर यकीन होना चाहिए, यहां लोगों ने कब बीते चार सालों में कानून को अपने हाथों में लिया। 2019 में नहीं लिया, 2020 में नहीं लिया।”

“आज जब हम ग़ज़ा में जो कुछ हो रहा है उससे बहुत नाराज़ हैं लेकिन फिर भी हम दिमाग से काम ले रही हैं, माहौल को बिगाड़ने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। फ़ैसला आने के बाद भी लोग माहौल नहीं बिगाड़ेंगे। पुलिस को लोगों को पकड़ने की ज़रूरत नहीं है, लोगों पर भरोसा करना चाहिए।”

Banarasi

Recent Posts

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के फर्जी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र प्रकरण में कांग्रेस नेता जगदीश टाईटलर को अदालत ने किया बरी

शफी उस्मानी डेस्क: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को फ़र्ज़ी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र से…

15 hours ago