फारुख हुसैन
डेस्क: लेबनान की सीमा से लगे गाँवों पर इसराइली सेना के हमले का जवाब देते हुवे हिजबुल्लाह ने इसराइल के दो शहरों पर आज राकेट द्वारा हमले किये है। ये हमले उस समय हुवे है जब हमास ने इसराइल की राजधानी तेल अवीव पर रोकेट दागे है। आईडीऍफ़ ने हिजबुल्लाह के हमले की पुष्टि किया है।
बताते चले कि लेबनान के सशस्त्र संगठन हिजबुल्लाह ने भी इसराइल के खिलाफ हमास के समर्थन में मोर्चा खोल रखा है। वही हुती लाल सागर में आने वाले हर के जहाज़ को अपना निशाना बना रहा है। इस दरमियान आज इसराइल ने कहा है कि लेबनान के सशस्त्र संगठन हिज़बुल्लाह ने रात के वक़्त उसके शहरों पर रॉकेट हमले किए हैं। ये हमले किरयत श्मोना और उत्तरी इसराइल के अन्य शहरों पर किए गए हैं।
एक दिन पहले इसराइल और लेबनान की सीमा पर दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई थी। दूसरी तरफ़, हिज़बुल्लाह का कहना है कि इसराइल लेबनान के गांवों को लगातार निशाना बना रहा है और उसने इसी की जवाबी कार्रवाई में रॉकेट हमले किए हैं। लेबनान के सरकारी मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इसराइल के लड़ाकू विमानों ने उसके इलाके में सीमा के भीतर 20 किलोमीटर अंदर हवाई हमले किए हैं।
इसराइल ने इस पर जवाब दिया है कि उसने हिज़बुल्लाह कमांड सेंटर को निशाना बनाया था। इस बीच, गोलान हाइट्स के इसराइली इलाके पर सीरिया की तरफ़ से चार रॉकेट दागे गए हैं जिसके बाद इसराइली फौज ने सीरियाई फौज की एक चौकी पर भी बमबारी की है। इन हमलो में जानमाल के हानि की अभी सुचना इसराइली सेना द्वारा जारी नही किया गया है।
आफताब फारुकी डेस्क: बचपन की मुहब्बत को दुसरे के पास जाता देख माशूका कुछ ऐसी…
ईदुल अमीन डेस्क: बदायु से भाजपा विधायक हरीश चन्द्र शाक्य के खिलाफ अदालत के 10…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित ओमकार्लेश्वर इलाके में स्थित एक अधिवक्ता…
सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…
फारुख हुसैन डेस्क: एक तरफ जहा सभी सियासी दल दिल्ली विधानसभा चुनावो की तैयारी कर…
मो0 कुमेल डेस्क: खबरों को किस प्रकार से दबा दिया जाता है इसका एक जीता…