Others States

रेवंत रेड्डी आज लेंगे तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ, पढ़ें एबीवीपी से लेकर कांग्रेस से सीएम बनने तक का सफ़र

आफ़ताब फारुकी

डेस्क: अनुमुला रेवंत रेड्डी गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। तेलंगाना कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का नेतृत्व किया था और बीआरएस को हरा कर कांग्रेस ये चुनाव पूर्ण बहुमत से जीती है। 119 सीटों में से कांग्रेस ने 64 सीटें जीती हैं और बीआरएस 39 सीटों पर सिमट गयी। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 1:04 बजे हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में होगा।

ख़बर है कि उनके शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल होंगे। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया कि कांग्रेस के निर्वाचित विधायक और पिछली विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता रहे मल्लू भट्टी विक्रमार्क के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन के कुछ नेता भी शामिल हो सकते हैं। तेलंगाना कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख रेवंत रेड्डी ने ही राज्य में पार्टी के चुनाव अभियान की कमान संभाली थी। सत्ताधारी बीआरएस (पहले टीआरएस) और मुख्यमंत्री के। चंद्रशेखर राव के ख़िलाफ़ उन्होंने आक्रामक रुख़ अपनाए रखा था।

उस्मानिया विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन करने वाले रेड्डी उस समय एबीवीपी से जुड़े हुए थे। बाद में वो चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी में शामिल हो गए। टीडीपी के उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने साल 2009 में आंध्र प्रदेश की कोडांगल विधानसभा सीट से चुनाव जीता था। साल 2014 में वो तेलंगाना विधानसभा में टीडीपी के सदन के नेता चुने गए। साल 2017 में वो कांग्रेस में शामिल हो गए।

Banarasi

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

15 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

15 hours ago