National

लोकसभा सुरक्षा में चुक के मुद्दे पर विपक्ष की प्रधानमन्त्री और गृह मंत्री द्वारा जवाब देने की मांग को लेकर सदन में हंगामा, अधीर रंजन सहित 31 सांसद सदन से निलम्बित

ईदुल अमीन

डेस्क: लोकसभा की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक को लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब देने की मांग कर रहा है। इस मांग के साथ बढ़ते हंगामें के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे के लिए स्थगित कर दिया गया है। लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि- ‘ये दुखद है कि इस मामले पर राजनीति की जा रही है।’

हालांकि विपक्ष के नेताओं ने इसका जवाब देते हुए कहा है कि सरकार इस पर राजनीति कर रही है क्योंकि पीएम और गृहमंत्री सदन के बाहर इस पर बयान दे रहे हैं लेकिन सदन के अंदर इस पर बात करने को राज़ी नहीं हैं। शुक्रवार को इस मांग के कारण दोनों सदनों से 13 सांसदों को निलंबित कर दिया गया, सदन के स्पीकर और सभापति ने इस सांसदों पर ‘सदन की कार्यवाही में बाधा’ डालने के आरोप में उन्हें सदन से निलंबित कर दिया।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत 30 से ज़्यादा सांसदों को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, इन सांसदों को शीतकालीन सत्र के बाकी दिनों के लिए निलंबित किया गया है। इससे पहले लोकसभा से 13 सांसदों को निलंबित किया गया था। 13 दिसंबर को लोकसभा की सुरक्षा में हुई कथित चूक का मामला उठाते हुए आज सुबह से लोकसभा में विपक्ष के सांसद हंगामा कर रहे थे। वो गृह मंत्री अमित शाह से इस मुद्दे पर बयान देने की मांग कर रहे थे। विपक्ष ने इस कदम की कड़ी आलोचना की है।

आज सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा ‘किसी भी देश में संसद भवन को सबसे सुरक्षित माना जाता है और जब सबसे सुरक्षित भवन में सुरक्षा उल्लंघन होता है तो यह पीएम की जिम्मेदारी होती है कि वह सदन में बयान दें लेकिन ऐसा करने के बजाय वह एक अखबार से बात कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री एक टीवी चैनल से बात कर रहे हैं। किसी भी देश के पीएम ने ऐसा काम नहीं किया होगा।’

सीपीआई के महासचिव डी राजा ने कहा है कि प्रधानमंत्री या गृह मंत्री को सुरक्षा उल्लंघन के संबंध में सदन में बयान देना चाहिए। उन्होंने कहा- ‘वे संसद के बाहर भी इधर-उधर बोलते रहे हैं जिससे पता चलता है कि वे संसद को लेकर कितने गंभीर हैं।’ कांग्रेस के महासचिव और राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री संसद का मज़ाक बना रहे हैं। संसद की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक पर वो सदन में नहीं बोल रहे हैं लेकिन सदन के बाहर बात कर रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

मुडा के दफ्तर और सिद्धरमैया के साले को ज़मीन बेचने वाले शख्स के यहाँ ईडी की छापेमारी, सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत पर ईडी ने किया कार्यवाही

आदिल अहमद डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (मूडा) के…

15 hours ago