ईदुल अमीन
डेस्क: लोकसभा की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक को लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब देने की मांग कर रहा है। इस मांग के साथ बढ़ते हंगामें के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे के लिए स्थगित कर दिया गया है। लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि- ‘ये दुखद है कि इस मामले पर राजनीति की जा रही है।’
हालांकि विपक्ष के नेताओं ने इसका जवाब देते हुए कहा है कि सरकार इस पर राजनीति कर रही है क्योंकि पीएम और गृहमंत्री सदन के बाहर इस पर बयान दे रहे हैं लेकिन सदन के अंदर इस पर बात करने को राज़ी नहीं हैं। शुक्रवार को इस मांग के कारण दोनों सदनों से 13 सांसदों को निलंबित कर दिया गया, सदन के स्पीकर और सभापति ने इस सांसदों पर ‘सदन की कार्यवाही में बाधा’ डालने के आरोप में उन्हें सदन से निलंबित कर दिया।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत 30 से ज़्यादा सांसदों को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, इन सांसदों को शीतकालीन सत्र के बाकी दिनों के लिए निलंबित किया गया है। इससे पहले लोकसभा से 13 सांसदों को निलंबित किया गया था। 13 दिसंबर को लोकसभा की सुरक्षा में हुई कथित चूक का मामला उठाते हुए आज सुबह से लोकसभा में विपक्ष के सांसद हंगामा कर रहे थे। वो गृह मंत्री अमित शाह से इस मुद्दे पर बयान देने की मांग कर रहे थे। विपक्ष ने इस कदम की कड़ी आलोचना की है।
सीपीआई के महासचिव डी राजा ने कहा है कि प्रधानमंत्री या गृह मंत्री को सुरक्षा उल्लंघन के संबंध में सदन में बयान देना चाहिए। उन्होंने कहा- ‘वे संसद के बाहर भी इधर-उधर बोलते रहे हैं जिससे पता चलता है कि वे संसद को लेकर कितने गंभीर हैं।’ कांग्रेस के महासचिव और राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री संसद का मज़ाक बना रहे हैं। संसद की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक पर वो सदन में नहीं बोल रहे हैं लेकिन सदन के बाहर बात कर रहे हैं।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…