आदिल अहमद
डेस्क: तमिलनाडु के विजिलेंस और एंटी करप्शन निदेशालय की ओर से ई़डी के मदुरै सब-डिवीज़नल ऑफ़िस में तलाशी जारी है। ये तलाशी ईडी के एक अधिकारी की गिरफ़्तारी के सिलसिले में हो रही है। तमिलनाडु में रिश्वत लेने और स्वीकार करने के आरोप में ईडी ने शुक्रवार को एक अधिकारी को गिरफ़्तार किया था। इस अधिकारी का नाम अंकित तिवारी बताया जा रहा है। इन्हें शुक्रवार को डिंडीगुल-मदुरै हाईवे से गिरफ़्तार किया गया।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, तमिलनाडु पुलिस ने इस अधिकारी को बीस लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ़्तार किया गया है। अंकित तिवारी इससे पहले गुजरात और मध्य प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय में काम कर चुके हैं। रिपोर्टों के मुताबिक़, उन्हें डिंडीगुल में एक व्यक्ति से बीस लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया गया। अंकित तिवारी के बारे में इस व्यक्ति ने तमिलनाडु पुलिस के सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय से संपर्क किया था।
इसके बाद जाल बिछाकर तिवारी को गिरफ़्तार कर लिया गया। रिश्वत के पैसे लेने के कुछ देर बाद ही, सुबह 9 बजे तिवारी को उनकी गाड़ी से गिरफ़्तार कर लिया गया। बताते चले ये दक्षिण भारत में हाल के महीनों में केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के किसी अधिकारी की गिरफ़्तारी का पहला मामला है। इससे पहले राजस्थान और दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी गिरफ़्तार किए जा चुके हैं।
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…