फारुख हुसैन
डेस्क: लोकसभा के अंदर दो लोगों की ओर से रंगीन धुआँ छोड़ने के साथ-साथ संसद भवन के बाहर भी दो लोगों की ओर से रंगीन धुआँ छोड़ा गया है। भारतीय संसद के बाहर बुधवार दोपहर रंगीन धुआँ छोड़ने के मामले में एक महिला और पुरुष को पकड़ा गया है। लोकसभा में दर्शकदीर्घा से कूदे दो लोगों को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है। बाहर नारे लगा रहे दोनों लोगों को संसद की सुरक्षा में लगे सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया है। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
एक वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी नीले रंग की ड्रेस पहने महिला को पकड़कर ले जाती दिख रही हैं। इस दौरान ये महिला नारे लगाती सुनाई दे रही है। वीडियो में इस महिला को नारे लगाते सुना जा सकता है, ‘भारत माता की जय, तानाशाही बंद करो, जय भीम-जय भारत, संविधान बचाओ। महिलाओं पर अत्याचार नहीं चलेगा।’
इस दौरान कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘आज ही संसद पर हमला हुआ था। हम सबने उस मारे गए लोगों को श्रद्धांजिल दी। आज के ही दिन ये घटना कैसे घट गई। क्या हम सावधानी नहीं बरत रहे हैं।’ टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने भी सुरत्रा को लेकर चिंता जाहिर की। इस पर स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा, ‘कई बार ओपन हाउस में अपने सदन की चर्चा करना ठीक नहीं है। मैं आप सबको बुला रहा हूं जो आपके सुझाव होंगे, उनको माना जाएगा।’
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…