आनंद यादव
वाराणसी: वाराणसी के चौक थाने पर समाजवादी पार्टी नेता आदिल खान और राहुल को नज़रबंद किये जाने की कथित रूप से जानकारी हासिल होने पर समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ताओ ने चौक थाने पहुच कर सपा नेताओं के थाने बुलाये जाने का कारण पूछा।
मिली जानकारी के अनुसार चौक पुलिस द्वारा सपा नेता आदिल खान और राहुल को थाने पूछताछ, निगरानी हेतु बुलाया था। इस दरमियान किसी ने समाजवादियो में यह बात फैला दिया कि आदिल खान और राहुल को पुलिस ने नज़रबंद कर लिया है। यह जानकारी मिलते ही समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर पहुच कर कार्यकर्ताओं के थाने पर बुलाये जाने का कारण पूछा।
जिसके कुछ देर बाद पुलिस ने दोनों कार्यकर्ताओं को सपा नेताओं के साथ ही उनके घरो को भेज दिया। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने हमसे फ़ोन पर बातचीत में बताया कि बतौर निगरानी आदिल खान और राहुल को बुलाया गया था। बातचीत के बाद उनको घरो को भेज दिया गया है। नज़रबंद अथवा पूछताछ जैसी कोई बात नही है। चौक थाना परिसर जाने वाले सपा नेता किशन दीक्षित ने भी मामले की फोन पर पुष्टि किया है।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…