Varanasi

वाराणसी: सपा नेता आदिल खान के कथित नज़रबंद की सुचना पर थाने पहुचे सपाई, बोले ‘पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं को क्यों लेकर आई…?’

आनंद यादव

वाराणसी: वाराणसी के चौक थाने पर समाजवादी पार्टी नेता आदिल खान और राहुल को नज़रबंद किये जाने की कथित रूप से जानकारी हासिल होने पर समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ताओ ने चौक थाने पहुच कर सपा नेताओं के थाने बुलाये जाने का कारण पूछा।

मिली जानकारी के अनुसार चौक पुलिस द्वारा सपा नेता आदिल खान और राहुल को थाने पूछताछ, निगरानी हेतु बुलाया था। इस दरमियान किसी ने समाजवादियो में यह बात फैला दिया कि आदिल खान और राहुल को पुलिस ने नज़रबंद कर लिया है। यह जानकारी मिलते ही समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर पहुच कर कार्यकर्ताओं के थाने पर बुलाये जाने का कारण पूछा।

जिसके कुछ देर बाद पुलिस ने दोनों कार्यकर्ताओं को सपा नेताओं के साथ ही उनके घरो को भेज दिया। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने हमसे फ़ोन पर बातचीत में बताया कि बतौर निगरानी आदिल खान और राहुल को बुलाया गया था। बातचीत के बाद उनको घरो को भेज दिया गया है। नज़रबंद अथवा पूछताछ जैसी कोई बात नही है। चौक थाना परिसर जाने वाले सपा नेता किशन दीक्षित ने भी मामले की फोन पर पुष्टि किया है।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा, अब कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को नहीं किया जायेगा प्रमोट

सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…

10 hours ago