Crime

देखे घटना का वीडियो: जयपुर में घर के अन्दर बैठे करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मार कर हत्या, दिनदहाड़े हुई हत्या से दहला गुलाबी शहर

शाहीन बनारसी/तारिक खान

डेस्क: राजस्‍थान में सत्ता परिवर्तन हो चूका है। इस दरमियान अभी सियासी माहोल जहाँ सत्ता की बेचैनी दिखा रहा है, वही दूसरी तरफ राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज मंगलवार दोपहर को दिन दहाड़े घर के अन्दर जाकर श्री राष्‍ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्‍यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई।

इस घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। रोहित गोदारा कपूरीसर के नाम से फेसबुक पर पोस्‍ट करके लिखा है कि रोहित गोदारा, गोल्‍डी बराड़ आदि ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्‍या करवाई है। हत्‍या की वजह दुश्‍मनों का साथ देना बताया है। बताते चले कि सुखदेव सिंह गोगा गोगामेड़ी और विवादों का पुराना नाता रहा है। उनका नाम सबसे पहले चर्चा में तब आया था जब ‘पदमावत’ फिल्म की शूटिंग चल रही थी।

साल 2017 में फिल्म पद्मावत की जयपुर में शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना ने फ़िल्म के सेट पर तोड़फोड़ और विरोध प्रदर्शन किया था। संजय लीला भंसाली को थप्पड़ मारने की घटना के बाद से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी देशभर में चर्चाओं में आ गए। गोगामेड़ी कई साल तक करणी सेना से जुड़े रहे। लेकिन, लोकेंद्र सिंह कालवी के साथ विवाद के चलते उन्होंने अलग हो कर राजपूत करणी सेना नाम से संगठन बनाया। लोकेंद्र सिंह कालवी के निधन के बाद से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राजपूत समाज के बड़े नेता के रूप में उभर कर आए थे।

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज थे। वह राजनीति में भी सक्रिय रहे और दो बार बहुजन समाज पार्टी के टिकट चुनाव लड़ा। हालांकि, जीत नहीं सके थे। साल 2020 में फ़िल्म अभिनेत्री कंगना राणावत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच हुई ज़ुबानी जंग के दौरान सुखदेव सिंह गोगामेड़ी कंगना राणावत के समर्थन में खड़े थे। उस दौरान राजपूत करणी सेना ने कंगना राणावत के समर्थन में कई जगह प्रदर्शन भी किए।

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्‍या के 21 सेकंड के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी अपने घर पर सोफे पर बैठे हैं। मोबाइल चला रहे हैं। उनके सामने सोफे पर दो अन्‍य युवक भी बैठे हैं। पास में एक शख्‍स खड़ा है। वहीं, चौथा आदमी भी उनके पास वाले सोफे पर बैठा है। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश जिस बेखौफ अंदाज से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के सामने सोफे पर बैठे हैं, उससे लगता है कि वे परिचित भी हो सकते हैं।

एक बजकर 21 मिनट पर सफेद शर्ट पहने एक युवक सोफे से उठता है और मोबाइल देखने में मशगूल पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर फायरिंग शुरू कर देता है। इतने में उसके साथ वाला युवक भी खड़ा होकर फायरिंग करने लगता है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के गार्ड को भी गोली मारी। तीन से चार गोली लगते ही सुखदेव सिंह गोगामेड़ी सोफे से फर्श प गिर गए और उनका गार्ड भी गिर पड़ा।

बदमाशों ने तीसरे व्‍यक्ति पर भी फायर किया। महज 21 सेकंड में वारदात को अंजाम देकर भाग गए। भागते वक्‍त बदमाशों ने रास्‍ते में एक कार को लूटने की कोशिश की। फिर एक युवक से स्‍कूटी लूटी और उस पर सवार होकर फरार हो गए। सूचना पाकर जयपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पूरे जयपुर में नाकाबंदी करवाई। उधर, लॉरेंस गैंग ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्‍या की जिम्‍मेदारी ली।

बता दें कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मूलरूप से राजस्‍थान के हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी का रहने वाले थे। वर्तमान में परिवार समेत जयपुर में रह रहे थे। लंबे से करणी सेना से जुड़ा रहा। फिलहाल श्री राष्‍ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्‍यक्ष पद पर थे। पुरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखी गई है, शहर में भारी पुलिस बल तैनात है। इस हत्या के ख़िलाफ़ प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन हो सकते हैं, इसलिए पुलिस भी अलर्ट मोड़ में है।

pnn24.in

Recent Posts

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

1 hour ago

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुडा 25वा आरोपी गुजरात से चढ़ा पुलिस के हत्थे

आफताब फारुकी डेस्क: मुंबई के हाई प्रोफाइल केस बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड में पुलिस को एक…

2 hours ago

मलयालम अभिनेता सिद्दीकी को रेप से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया अग्रिम ज़मानत

आदिल अहमद डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जाने-माने मलयालम अभिनेता सिद्दीक़ी को उनके ख़िलाफ़…

2 hours ago

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

2 days ago