शाहीन बनारसी/तारिक खान
डेस्क: राजस्थान में सत्ता परिवर्तन हो चूका है। इस दरमियान अभी सियासी माहोल जहाँ सत्ता की बेचैनी दिखा रहा है, वही दूसरी तरफ राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज मंगलवार दोपहर को दिन दहाड़े घर के अन्दर जाकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज थे। वह राजनीति में भी सक्रिय रहे और दो बार बहुजन समाज पार्टी के टिकट चुनाव लड़ा। हालांकि, जीत नहीं सके थे। साल 2020 में फ़िल्म अभिनेत्री कंगना राणावत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच हुई ज़ुबानी जंग के दौरान सुखदेव सिंह गोगामेड़ी कंगना राणावत के समर्थन में खड़े थे। उस दौरान राजपूत करणी सेना ने कंगना राणावत के समर्थन में कई जगह प्रदर्शन भी किए।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के 21 सेकंड के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी अपने घर पर सोफे पर बैठे हैं। मोबाइल चला रहे हैं। उनके सामने सोफे पर दो अन्य युवक भी बैठे हैं। पास में एक शख्स खड़ा है। वहीं, चौथा आदमी भी उनके पास वाले सोफे पर बैठा है। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश जिस बेखौफ अंदाज से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के सामने सोफे पर बैठे हैं, उससे लगता है कि वे परिचित भी हो सकते हैं।
एक बजकर 21 मिनट पर सफेद शर्ट पहने एक युवक सोफे से उठता है और मोबाइल देखने में मशगूल पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर फायरिंग शुरू कर देता है। इतने में उसके साथ वाला युवक भी खड़ा होकर फायरिंग करने लगता है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के गार्ड को भी गोली मारी। तीन से चार गोली लगते ही सुखदेव सिंह गोगामेड़ी सोफे से फर्श प गिर गए और उनका गार्ड भी गिर पड़ा।
बदमाशों ने तीसरे व्यक्ति पर भी फायर किया। महज 21 सेकंड में वारदात को अंजाम देकर भाग गए। भागते वक्त बदमाशों ने रास्ते में एक कार को लूटने की कोशिश की। फिर एक युवक से स्कूटी लूटी और उस पर सवार होकर फरार हो गए। सूचना पाकर जयपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पूरे जयपुर में नाकाबंदी करवाई। उधर, लॉरेंस गैंग ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली।
बता दें कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मूलरूप से राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी का रहने वाले थे। वर्तमान में परिवार समेत जयपुर में रह रहे थे। लंबे से करणी सेना से जुड़ा रहा। फिलहाल श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष पद पर थे। पुरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखी गई है, शहर में भारी पुलिस बल तैनात है। इस हत्या के ख़िलाफ़ प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन हो सकते हैं, इसलिए पुलिस भी अलर्ट मोड़ में है।
अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…
मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…
ईदुल अमीन डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व सड़क परिवहन कांस्टेबल सौरभ शर्मा…
फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…
सबा अंसारी डेस्क: महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हो रहा है और ये 26 फ़रवरी…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर…