शाहीन बनारसी
डेस्क: 5 राज्यों में चुनाव के नतीजे आने के बाद अब एक बार फिर विपक्ष के गठबंधन ‘इंडिया एलायंस’ को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। आज ‘इंडिया एलायंज़’ के ट्विटर हैंडल के मुताबिक छह दिसंबर को इंडिया गठबंधन ने चौथी बैठक करने का फैसला लिया है और यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुलाई है। इस बैठक के सम्बन्ध में जब पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी से पूछा गया तो उन्होंने ऐसी बैठक की जानकारी होने से इंकार कर दिया।
बताते चले कि इंडिया गठबंधन की पहली बैठक पटना में 23 जून को हुई थी, जिसमें कुल 15 पार्टियों शामिल हुई थीं। इसके बाद दूसरी बैठक बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को हुई थी, जिसमें 26 पार्टियों ने हिस्सा लिया था। तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को हुई, जिसका जिम्मा एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना (ठाकरे) ने लिया था।
वही इस बैठक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी है। पत्रकारों ने जब उनसे यह सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘जिस बारे में मुझे पता नहीं है, उसके बारे में आप मुझसे क्यों पूछ रहे हैं। मुझे जानकारी नहीं है। इसलिए मैंने उत्तर बंगाल में प्रोग्राम रख दिए हैं। वहां छह-सात दिन का मेरा प्रोग्राम है। अगर मुझे जानकारी होती तो मैं प्रोग्राम क्यों रखती। हम जरूर जाते, लेकिन मेरे पास कोई जानकारी नहीं है।’
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…