फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में हर वर्ष की तरह इस वर्ष की देश का 75वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन खीरी में भव्य रैतिक परेड व देशभक्ति विषयक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं परेड का मान प्रणाम लिया गया।
तदोपरांत पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० महोदय द्वारा प्रदत्त “सिल्वर मेडल” व प्रशस्ति पत्र को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार उपाध्याय थाना पलिया जनपद खीरी को प्रदान किया गया तथा उन्हें बधाई दी गई। तत्पश्चात उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य कर जनपद पुलिस का नाम बढ़ाने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को प्रशंसा चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। इसी क्रम में परेड मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम कमांडर अजेन्द्र यादव क्षेत्राधिकारी पलिया, द्वितीय प्रवीण कुमार क्षेत्राधिकारी मितौली व तृतीय कमांडर उ0नि0 दिनेश मिश्रा को सम्मानित किया गया।
बाद परेड विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा देशभक्ति व साहस भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। निर्णायक मण्डल द्वारा “सर्वश्रेष्ठ युवा आर्टिस्ट” के रुप मे पुलिस अधीक्षक की सुपुत्री बेबी आदया को “विशेष पुरुस्कार” प्रदान किया गया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टोली न0 2 सशस्त पुलिस के कमांडर उ0नि0 आशीष सेहरावत को प्रथम स्थान, महिला टोली की कमांडर उ0नि0 साधना यादव को द्वितीय स्थान तथा नागरिक पुलिस टोली का प्रतिनिधित्व करने वाले कमांडर उ0नि0 मो0 अनीश को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
समारोह के दौरान विभिन्न स्कूलों से आये हुये बच्चों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमे प्रथम स्थान लखनऊ पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान स्कालर वर्ल्ड, तृतीय स्थान एकलव्य स्पोर्ट एकेडमी व चतुर्थ स्थान शाओलिन स्पोर्टस एकेडमी को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मनमोहक ड्रेस धारण कर प्रस्तुति करने में प्रथम स्थान अजमानी इंटरनेशनल स्कूल, द्वितीय स्थान सिटी मांटेसरी व तृतीय स्थान पुलिस लाइन वामा सारथी को प्राप्त हुआ। सर्वश्रेष्ठ संगीत प्रस्तुति मे प्रथम स्थान जयपुरिया कालेज, द्वितीय स्थान संविलियन विद्यालय, तृतीय स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरिया राजापुर को प्राप्त हुआ।
डॉ० कोमल साहा, पत्नी पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा समस्त पुरुस्कार विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड व सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुये बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। आये हुए सभी सम्मानित अतिथियों व पत्रकार बंधुओं का आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर विधायक सदर योगेश वर्मा, जिलाधिकारी, जिला जज, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, व अन्य सम्मानीय न्यायाधीशगण एवं अपर पुलिस अधीक्षक, व क्षेत्राधिकारीगण/प्रभारी निरीक्षकगण जनपद खीरी सहित अन्य अधिकारीगण एवं भारी संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन मुख्य संचालक राममोहन गुप्ता व संचालिका म0आ0 प्रियंका ज्योति सिंह द्वारा किया गया।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…