आदिल अहमद
डेस्क: असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर गुरुवार को दावा किया है। सरमा ने ये दावा एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से किया है। हालांकि सरमा जिस ओर इशारा कर रहे हैं, वो दरअसल एक सोशल मीडिया पोस्ट है। जिसमें मीडिया संस्थान ने 22 जनवरी को एक तस्वीर पोस्ट करके लोगों से पूछा कि क्या राहुल गांधी बॉडी डबल इस्तेमाल करते हैं?
उनके इस बयान पर काँग्रेस ने उनकी खिल्ली उड़ाते हुवे कहा है कि ‘हेमंता बिस्वा सरमा को सदमा अधिक लग गया है।’ असम सीएम सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘इंडिया टुडे एनई ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है कि राहुल गांधी अपनी बस यात्रा में ”बॉडी डबल” का प्रयोग कर रहे थे। इसका मतलब बस में जो व्यक्ति बैठे थे और खिड़की से लोगों को देख रहे थे, वो शायद राहुल गांधी थे ही नहीं।’
सरमा ने मीडिया रिपोर्ट का ज़िक्र करते हुए दावा किया, ‘बस के सामने जो राहुल गांधी है, वो राहुल नहीं है। अंदर में आठ लोगों के बैठने का एक कमरा है। वो कमरे में बैठता है। बाहर वो बॉडी डबल इस्तेमाल करते हैं। इंडिया टुडे एनई ने तस्वीर पोस्ट कर ये सवाल पूछा है कि क्या राहुल गांधी बॉडी डबल इस्तेमाल करते हैं। तस्वीर देखो तो वो राहुल गांधी नहीं लगते। दूर से देखो तो राहुल गांधी लगते हैं। मेरे को कांग्रेस के लोगों ने बताया कि आठ लोगों को बैठने का बस के अंदर जगह है। ज़्यादातर समय वहीं रहते हैं। तो बस के सामने कौन रहता है?’
सरमा के इस ट्वीट पर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर कहा- ‘पगला गए हो तुम हिमंता, सदमा गहरा लगा है।’ बीते दिनों असम से जब भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुज़र रही थी, तब सरमा और राहुल गांधी के बीच बयानबाज़ी देखने को मिली थी। सरमा ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज करने के भी आदेश दिए थे। सरमा ने कहा कि राहुल को लोकसभा चुनाव के बाद गिरफ्तार करेंगे।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…