Politics

बीजेपी जिससे डरती है उससे लड़ने के लिए ईडी, सीबीआई को आगे करती है: मनोज झा

आफ़ताब फारुकी

डेस्क: ईडी ने सोमवार को लालू यादव से नौ घंटे तक पूछताछ की और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर देर रात तक रही, जब सोरेन नहीं मिले तो एजेंसी उनकी बीएमडब्लू कार और ड्राइवर को साथ ले गयी। ख़बर है कि आज ईडी पटना में तेजस्वी यादव से पूछताछ की जाएगी। इस पूरे मामले पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा है कि बीजेपी जिससे डरती है उससे लड़ने के लिए ईडी, आईटी और सीबीआई को आगे कर देती है।

उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, “ देखा है कि ज़ुल्म में कितनी ताकत है और आने वाले दिनों में भी देखेंगे। ये ज़रूर लग रहा है कि दिल्ली का शासक बहुत कमज़ोर है, बहुत परेशान है। इसलिए तोड़-फ़ोड़, एजेंसी सबका इस्तेमाल करके देख लो। जब राजनीतिक अवसान निकट आता है तो इस तरह के फैसले होते हैं।”

उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा-“एक मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल होते हैं और कहा जा रहा है कि ईडी हेमंत सोरेन को खोज रही है। चक्कर है कि ये सबको ढूढेंगे। हमें लगा था कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये थोड़े शांत होंगे लेकिन उन्होंने अपने भीतर नाथूराम गोडसे वाला ‘राम’ जगा लिया है।”

“कल आपने देखा लालू जी के साथ किया, आज तेजस्वी यादव के साथ क्या हो रहा है, महाराष्ट्र में यही चल रहा है, तमिलनाडु में यही चल रहा है। अब तो विपक्ष को मान लेना चाहिए कि उन्हें चुनाव भी लड़ना है और इन एजेंसियों से भी संघर्ष करना है।”

Banarasi

Recent Posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा, अब कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को नहीं किया जायेगा प्रमोट

सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…

5 hours ago