अनुराग पाण्डेय
मुंबई: मुम्बई के मीरा रोड इलाके में प्रशासन ने भारी संख्या में सुरक्षा बलों की मजुदगी के बीच बुलडोज़र चला कर 15-20 दुकानों को ज़मीदोज़ कर दिया है। यह बुल्डोज़र मीरा रोड पर सड़क किनारे की करीब 15 से 20 दुकानों पर चलाया गया। प्रशासन का कहना है कि ये सभी दुकानें अतिक्रमण कर के बनाई गई थीं। ऐसा बताया जा रहा है कि इन दुकानों पर पहले भी दो बार एक्शन लिया जा चुका है और नगर निगम की ओर से इन्हें नोटिस भी दिया गया था।
समाचार एजेंसी एएनआई ने नगर निगम की बुलडोज़र कार्रवाई का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मीरा रोड के नया नगर इलाके में अवैध निर्माण और अतिक्रमणों को गिराया जा रहा है। एएनआई के अनुसार महाराष्ट्र सरकार के आदेश पर नगर निगम ने पुलिस की मदद से बुलडोज़र एक्शन लिया।
वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यहां स्थिति रविवार से तनावपूर्ण बनी हुई है। इलाके से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में एक शोभा यात्रा निकाली जा रही थी, जिसपर कथित रूप से हमला किया गया और दो समुदायों के बीच झड़प हुई। मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई के बताया कि अभी तक एफ़आईआर दर्ज कर के 13 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है। यहाँ के हालात को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…
सबा अंसारी डेस्क: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए…
ईदुल अमीन डेस्क: इसराइली सेना के मुताबिक़ यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर…
तारिक खान डेस्क: उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के…
मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी…