फारुख हुसैन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने अभी तक राज्य भर में राशन की दुकानों पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के लोगो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाले साइन बोर्ड और फ्लेक्स प्रदर्शित करने के केंद्र के निर्देश का पालन नहीं किया है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल की सरकार पर प्रधानमंत्री के प्रचार अभियान का पालन करने के लिए दबाव डालने की बेतुकी कोशिश में केंद्र सरकार ने राशन की दुकानों पर उनकी तस्वीरें प्रदर्शित नहीं करने के लिए राज्य के 7,000 करोड़ रुपये रोक लिए हैं।
राज्य सरकार के एक अधिकारी ने अखबार को बताया, ‘राज्य सरकार पहले ही इस वित्तीय वर्ष में केंद्रीय पूल के लिए एनएफएसए योजनाओं के लिए 8.52 लाख टन की खरीदी कर चुकी है। इसने इस वर्ष अपने वार्षिक लक्ष्य 70 लाख टन के मुकाबले, केंद्रीय पूल की मात्रा सहित 22 लाख टन धान की खरीद की है। लेकिन राज्य सरकार को केंद्र की ओर से खरीदे गए धान की प्रतिपूर्ति अभी तक नहीं की गई है।’
रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य ने इस सीजन के दौरान अपने वार्षिक लक्ष्य 70 लाख टन का 80 फीसदी खरीद का लक्ष्य रखा है, जो फरवरी के अंत तक जारी रहेगा। अगर राज्य को इस विंडो के भीतर पर्याप्त धनराशि नहीं मिलती है, तो पूरी खरीद प्रक्रिया पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…