Politics

आईआईटी बीएचयु की छात्रा से गैंग रेप प्रकरण में गिरफ्तार अभियुक्तों के भाजपा कनेक्शन के विरोध में कांग्रेस नेत्रियों ने बीजेपी नेताओं को भेजी चूड़ियां, कहा चुप्पी तोड़े भाजपा नेता

मिस्बाह बनारसी

वाराणसी। बीएचयु आईआईटी की छात्रा से नवम्बर के पहले दिन ही हुवे सामूहिक दुष्कर्म की घटना अब भाजपा के खिलाफ विपक्ष को मुद्दा दे चूका है। इस सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार तीनो आरोपियों का सम्बन्ध भाजपा से होने के बाद विपक्ष लगातार भाजपा पर हमलावर है। वही भाजपा के तरफ से कोई माकूल प्रतिक्रिया नही आ रही है। विपक्ष इस मामले में रोज़ ही अपना विरोध दर्ज करवा रहा है।

विरोध के इस क्रम में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की महिला विंग ने प्रदर्शन करते हुए भाजपा नेताओं को चूड़ियां भेज कर अपना विरोध जताते हुवे उन्हें अपनी चुप्पी तोड़ने को कहा है। कांग्रेस महिला नेत्रियों ने वाराणसी के नदेसर स्थित डाकघर के बाहर पहुंच कर बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। माहिला नेत्रियाँ अपने हाथों में चूड़ियां लेकर प्रदर्शन कर रही थी। नेत्रियों ने बीजेपी के शीर्ष नेताओं के घर पर चूड़ियां भेज कर प्रदर्शन किया।

कांग्रेस नेत्रियों ने पोस्ट ऑफिस जाकर डाक के द्वारा बीजेपी के शीर्ष नेताओं को चूड़ियां पोस्ट करते हुए, पीड़िता को न्याय देने और दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। कांग्रेस महिला विंग की महानगर अध्यक्ष पूनम विश्वकर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आईआईटी बीएचयू में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया। कांग्रेस नेत्री का आरोप है कि 5 दिन बाद ही आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया था लेकिन उनकी गिरफ्तारी 2 महीने के बाद की गई। पांच राज्यों का चुनाव बीत जाने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर खानापूर्ति की गयी।

कांग्रेस नेत्रियों ने मांग की कि आरोपियों को कड़ी सजा दिए जाने के साथी उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पहले ही आशंका जताई गई कि इसमें बीजेपी से जुड़े हुए लोगों का हाथ है,ऐसे में उनके ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया। जब यह साफ हो गया कि आरोपी भाजपा आईटी सेल से जुड़े हुए लोग हैं, तो उन पर से फर्जी मुकदमा हटाएं।

pnn24.in

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

12 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

14 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

16 hours ago