National

मणिपुर के घाटी ज़िले थौबल के लिलोंग इलाके में हुई गोलबारी की घटना में मृतकों की संख्या हुई 5, मेईतेई मुसलमानों द्वारा गठित जेएसी की मांग पर सरकार ने गठित किया एसआईटी

ईदुल अमीन

डेस्क: सोमवार (1 जनवरी) की शाम थौबल जिले के लिलोंग चिनजाओ में हुई गोलीबारी एक और व्यक्ति की मौत के बाद इस गोलीबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। मणिपुर सरकार ने सकी जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए एमडी अब्दुर रजक की बुधवार (3 जनवरी) को एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। लिलोंग निवासी रजक स्थानीय नशा विरोधी संस्था अंजुमन के एक प्रमुख पदाधिकारी थे।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना की एसआईटी जांच के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (थौबल) राकेश बलवाल द्वारा हस्ताक्षरित एक आदेश के अनुसार, उप-संभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मोहम्मद रियाजुद्दीन शाह एसआईटी के अध्यक्ष होंगे। पैनल के सदस्यों के रूप में एसडीपीओ एन। सुरेश सिंह, इंस्पेक्टर मसूद, सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद अनवर हुसैन, एस। भुबन सिंह और एन। थॉमस सिंह – सभी घाटी जिले थौबल में सेवारत हैं।

आदेश में कहा गया है कि जांच की प्रगति से एसपी को रोजाना सुबह और शाम दो बार अवगत कराया जाएगा। इसी बीच, घटना के संबंध में मेईतेई पंगलों (मेईतेई मुसलमानों) द्वारा गठित संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसी) शवों के अंतिम संस्कार करने पर सहमत हो गई है।

बुधवार को मुख्यमंत्री एन। बीरेन सिंह की उपस्थिति में उनके कार्यालय परिसर में जेएसी और राज्य सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। एमओयू में अन्य बातों के अलावा पांच मृतकों और तीन गंभीर रूप से घायलों के निकट संबंधियों को उपयुक्त सरकारी नौकरी प्रदान करने के साथ-साथ मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपये और अन्य घायलों को एक-एक लाख रुपये देने पर सहमति व्यक्त की गई।

pnn24.in

Recent Posts

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा ‘कनाडा सरकार से विश्नोई गैंग या अन्य गैंग के अपराधी सदस्यों के प्रत्यर्पण की किया है मांग’

आफताब फारुकी डेस्क: भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बिश्नोई गैंग के सदस्यों…

19 hours ago

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा ‘कनाडा भारत पर गंभीर आरोप लगा रहा है, मगर सबूत नही दे रहा है’

मो0 कुमेल डेस्क: पिछले कुछ समय से भारत और कनाडा के बीच संबंध लगातार ख़राब…

20 hours ago

छत्तीसगढ़: हसदेव में पेड़ो की कटाई करने पहुची टीम की ग्रामीणों से झड़प, पुलिस द्वारा लाठीचार्ज

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में हसदेव में पेड़ों की कटाई के लिए पहुंची टीम के…

20 hours ago

लखीमपुर खीरी: बोले सीडीओ ‘पराली को जलाएं नहीं, करें इसका बेहतर उपयोग’

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से बुधवार को…

20 hours ago