National

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज ईडी करेगी पूछताछ, बीती रात की थी विधायकों के साथ बैठक

आदिल अहमद

डेस्क: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार दोपहर रांची पहुंचे। 36 घंटे से वो कहां थे इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं थी। सोमवार को ईडी की तमाम कोशिशों के बाद भी वह सीएम को पूछताछ के लिए खोज नहीं सकी थी। वही आज बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन ईडी के सामने पेश होंगे और उनसे ईडी की एक टीम कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में पूछताछ करेगी। लेकिन इससे पहले मंगलवार की देर रात उन्होंने अपने विधायकों के साथ बैठक की। राज्य में महागठबंधन की सरकार है जिसमें जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआई (एमएल) शामिल है।

इस बैठक के बाद झारखंड सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा- “ जो भी विधायक महागठबंधन सरकार का हिस्सा हैं वो आज मौजूद थे और आगे भी एक साथ रहेंगे। हम इस सरकार के साथ आज भी मज़बूती से खड़े हैं और आगे भी मज़बूती से खड़े रहेंगे।”

इस बैठक में जेएमएम की सांसद महुआ मांझी भी मौजूद थी। उन्होंने बैठक पूरी होने के बाद कहा- “ भाजपा के लोगों ने मुख्यमंत्री को भगोड़ा और ना जाने क्या क्या कह कर जो अराजकता पैदा कर दी थी और देश का माहौल खराब कर दिया था उसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने ये बैठक बुलायी थी और कहा कि मैं आ गया हूं और वो कल ईडी का सामना करेंगे। पहले भी ईडी ने उनसे लंबी पूछताछ की है।”

बताते चले सोमवार को ईडी की एक टीम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची थी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी थी कि वो व्यक्तिगत कारणों से दिल्ली गए हुए हैं। इसके बाद ईडी की टीम दिल्ली पहुंची लेकिन सोरेन अपने आवास पर नहीं मिले। ईडी की टीम उनके आवास से कुछ दस्तावेज और उनकी बीएमडब्लू कार और ड्राइवर को साथ ले गयी। इसके बाद ये सवाल उठने लगे की राज्य के सीएम आखिर कहां है। बीजेपी ने उन्हें ‘गुमशुदा’घोषित कर दिया। राज्य में बढ़ते हलचल के बीच मंगलवार दोपहर में हेमंत सोरेन रांची पहुंचे।

Banarasi

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

8 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

10 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

12 hours ago