National

मणिपुर में हिंसा का ताज़ा दौर फिर से शुरू, पांच आम नागरिकों और तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत

तारिक़ खान

डेस्क: मणिपुर में हिंसा का ताज़ा दौर फिर से शुरू हो गया है। गुरुवार और बुधवार की दरमियानी रात हुई हिंसा में पांच आम नागरिक और सेना के तीन जवान मारे गए हैं। इसके एक दिन पहले बुधवार की सुबह टेंग्नौपाल में ‘हथियारबंद चरमपंथियो’ के हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी और छह लोग घायल हो गए थे। दो दिन की हिंसा में कुल सात लोगों की मौत हो गयी है। गुरुवार को राज्य के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन किये गए। बीते आठ महीने से राज्य में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है।

गुरुवार को मणिपुर पुलिस ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा- “18 जनवरी को विष्णुपुर ज़िले के निंगथौखोंग खा खुनो में अज्ञात सशस्त्र बदमाशों ने चार आम नागरिकों की हत्या की। मामले की जांच जारी है और अपराधियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।” इस ट्वीट के थोड़ी देर बाद ही मणिपुर पुलिस ने बताया कि एक और नागरिक की हत्या हो गयी है।

इससे पहले 17 जनवरी की देर रात मणिपुर पुलिस ने बताया था कि चरमपंथियों ने योजना के तहत सुरक्षाबलों पर हमला किया जिसमें मणिपुर राइफ़ल्स के एक जवान, मणिपुर पुलिस के आईआरबी फ़ोर्स के एक जवान और भारतीय रिज़र्व बटालियन के एक जवान सहित कुल तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी।

बताते चले कि बीते साल मई से मणिपुर में बहुसंख्यक मैतेई समुदाय और आदिवासी कुकी-ज़ो समुदाय के बीच जातीय हिंसा जारी है। पिछले आठ महीनों में कम से कम 200 लोगों की जान गई है और 50,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं।

Banarasi

Recent Posts

सामन्तवादी सत्ता को PDA पावर से हराना होगा: सांसद रामाशंकर राजभर

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): सलेमपुर लोकसभा के रामाशंकर राजभर नें सोमवार को बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र…

2 hours ago

यौन उत्पीडन का आरोप झेल रहे एसीपी मोहसिन खान और आरोप लगाने वाली पीएचडी छात्रा नहीं आई एसआईटी के सामने बयान दर्ज करवाने

ईदुल अमीन डेस्क: आईआईटी की पीएचडी छात्रा से यौन शोषण के मामले में नामजद एसीपी…

5 hours ago