Special

ड्राईवर्स की हड़ताल और पेट्रोल की संभावित दिक्कत सुन पेट्रोल पम्प पर लगी लम्बी कतार, लोग चिल्ला पड़े……, मेरे में …. का पेट्रोल डाल दे न यार ……!

मिस्बाह बनारसी

डेस्क: नए हिट एंड रन केस को लेकर चल रही ड्राइवर्स की हड़ताल का असर आज आवाम में दिखाई दिया। जब लोगो को यह शंका घर कर गई कि पेट्रोल और डीज़ल खत्म हो जायेगा। फिर सभी पेट्रोल पम्प बंद हो जायेगे। इसके बाद तो ऐसा लगा कि पुरे प्रदेश में लोगो के बीच जंगल में आग की तरह यह अफवाह फ़ैल गई। फिर क्या था, जिसको देखो वही पेट्रोल लेने के लिए अपने वाहन लेकर पेट्रोल पम्प तक दौड़ पड़ा।

लाइन लगाने की आदत में शुमार हो चुकी हमारी आदते हमारे वाहनों को पेट्रोल पम्प की लाइन में लेकर खड़ा कर दी। किसी को इतने का तो किसी को उतने का पेट्रोल चाहिए था। ऐसा लग रहा था कि अगर आज ही पेट्रोल नही लिया तो फिर पैदल चलना पड़ेगा। ऐसे में पेट्रोल पम्प वालो की भी मशक्कत बढ़ गई। जिसको देखो वाहन की टंकी फुल करवाने के चक्कर में पड़ा था।

कई जगह तो ऐसा भी देखा गया कि पेट्रोल पम्प वालो ने इस भीड़ को देखते हुवे लिमिट कर दिया और 500 से अधिक का तेल बाइक अथवा स्कूटर में नही मिलेगा कहने लगा। इसके बाद ग्राहकों की झकझक भी देखने को मिली। ऐसा लग रहा था कि चंद लम्हों के लिए ही सही मगर फ्री में मिल रहा है। जल्दी ले लो। वरना पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर स्टॉक खत्म न हो जाए।

भले पेट्रोल पम्प कर्मी से लेकर अधिकारियो तक ने लोगो को आश्वस्त किया कि काफी मात्रा में तेल है। मगर लोग लाइन लगाने से फिर भी बाज़ नही आ रहे थे। कई जगहों पर शांति कायम रखने के लिए पुलिस को भी मौके पर आना पड़ा और लोगो को लाइन में लग कर तेल लेने की नसीहते देना पड़ा। रात को हड़ताल खत्म हो जाने की घोषणा के बाद भी पेट्रोल पम्प पर देर रात तक लाइन देखा जा रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के हथियार बनाने वाली फक्ट्री में धमाके से 12 की मौत, कई घायल

फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के उत्तरी-पश्चिमी इलाके में हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री में धमाका…

27 mins ago

इसराइल ने किया पुष्टि कि उसी ने तेहरान में हमास नेता इस्माइल हनिया का करवाया था क़त्ल

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने पुष्टि की है कि उसी ने ईरान के तेहरान में…

53 mins ago

उत्तराधिकारी कौन की चर्चा के बीच तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा ‘मैं 110 साल तक जियूँगा’

आदिल अहमद डेस्क: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की बढ़ती उम्र की वजह से ये चर्चा…

1 hour ago