आदिल अहमद
डेस्क: ग़ज़ा में शासन संभाल रहे फ़लस्तीनी संगठन हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ बीते चौबीस घंटों में ग़ज़ा में 178 फ़लस्तीनी मारे गए हैं और 293 घायल हुए हैं। ग़ज़ा युद्ध में मरने वालों फ़लस्तीनियों की तादाद 25 हज़ार को पार कर गई है। मंत्रालय की तरफ़ से जारी एक बयान में कहा गया है कि बीते चौबीस घंटों में ग़ज़ा के अलग-अलग इलाक़ों में 15 जगह हमले हुए जिनमें 178 लोग मारे गए।
ये हमला यरमूक मार्केट इलाक़े में हुआ है। एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़ ग़ज़ा के ख़ान यूनुस इलाक़े के अल मनारा में भी टैंकों से बमबारी की गई है। इन हमलों में भी मौतें हुई हैं। फ़लस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ युद्ध के शुरू होने के बाद से अब तक 62681 फ़लस्तीनी घायल हुए हैं। हमास ने 7 अक्तूबर को इसराइल पर हमला किया था जिसमें इसराइली सैनिकों समेत 1200 लोग मारे गए थे।
इस हमले के बाद से इसराइल ग़ज़ा में हमास के ख़िलाफ़ व्यापक सैन्य अभियान चला रहा है। इस संघर्ष की वजह से ग़ज़ा में रहने वाले 85 फ़ीसदी फ़लस्तीनी लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है। ग़ज़ा में खाद्य सामग्री, पीने के पानी और ईंधन की भारी क़िल्लत है। अस्पताल मरीज़ों का देखरेख नहीं कर पा रहे हैं।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…