आदिल अहमद
डेस्क: ग़ज़ा में शासन संभाल रहे फ़लस्तीनी संगठन हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ बीते चौबीस घंटों में ग़ज़ा में 178 फ़लस्तीनी मारे गए हैं और 293 घायल हुए हैं। ग़ज़ा युद्ध में मरने वालों फ़लस्तीनियों की तादाद 25 हज़ार को पार कर गई है। मंत्रालय की तरफ़ से जारी एक बयान में कहा गया है कि बीते चौबीस घंटों में ग़ज़ा के अलग-अलग इलाक़ों में 15 जगह हमले हुए जिनमें 178 लोग मारे गए।
ये हमला यरमूक मार्केट इलाक़े में हुआ है। एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़ ग़ज़ा के ख़ान यूनुस इलाक़े के अल मनारा में भी टैंकों से बमबारी की गई है। इन हमलों में भी मौतें हुई हैं। फ़लस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ युद्ध के शुरू होने के बाद से अब तक 62681 फ़लस्तीनी घायल हुए हैं। हमास ने 7 अक्तूबर को इसराइल पर हमला किया था जिसमें इसराइली सैनिकों समेत 1200 लोग मारे गए थे।
इस हमले के बाद से इसराइल ग़ज़ा में हमास के ख़िलाफ़ व्यापक सैन्य अभियान चला रहा है। इस संघर्ष की वजह से ग़ज़ा में रहने वाले 85 फ़ीसदी फ़लस्तीनी लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है। ग़ज़ा में खाद्य सामग्री, पीने के पानी और ईंधन की भारी क़िल्लत है। अस्पताल मरीज़ों का देखरेख नहीं कर पा रहे हैं।
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…