National

पीएम मोदी पर खरगे का तंज़  ‘आप रोज पेपर में देखते होंगे, लिखकर आता होगा मोदी की गारंटी अरे भाई तुम पहले की गारंटी नहीं दिए लोगों को, अब कौन सी गारंटी देने वाले हो?’

मिस्बाह बनारसी

डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। तेलंगाना में एक कार्यक्रम के दौरान खड़गे ने गुरुवार को कहा, ‘कल के दिन अगर लोग भूखे मर गए। किसान मर गया तो वो (पीएम मोदी) भगवान की इच्छा ही बोलेंगे। उनको आदत है कि कुछ संकट आता है तो कुछ बहाना करते हैं। कभी पाकिस्तान का नाम लेते हैं, कभी चाइना का नाम लेते हैं, कभी भगवान का नाम लेते हैं।’

खड़गे बोले मेरी आपसे विनती है कि उनके जाल में ना फँसिए, अगर फँसेंगे तो लोकतंत्र नहीं बचेगा। इन दिनों अखबारों में बीजेपी के विज्ञापन आ रहे हैं। इन विज्ञापनों पर तंज़ कसते हुए खड़गे ने कहा, ‘आप रोज पेपर में देखते होंगे, लिखकर आता होगा मोदी की गारंटी अरे भाई तुम पहले की गारंटी नहीं दिए लोगों को। अब कौन सी गारंटी देने वाले हो?’

बीते दिनों पीएम मोदी और खड़गे सुभाष चंद्र बोस की जयंती से जुड़े एक समारोह में साथ दिखे थे। इस कार्यक्रम के बारे में खड़गे ने कहा, ‘मुझे परसों मिले थे। मैं उस दिन कुछ नहीं बोला क्योंकि सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती थी। मैं उनसे पूछना चाहता था कि आपने पहले जितनी गारंटी दी थी, उसमें कितनी निभाई हैं। आने वाले संसद सत्र में सारी चीज़ें ज़रूर पूछूंगा कि जो वादे किए थे, वो पूरे क्यों नहीं किए।’

खड़गे बोले, ‘अब सिर्फ़ लोगों को भगवान की फोटो बताने से पेट नहीं भरता। मेहनत करना पड़ता है। मेहनत करने के लिए काम होना पड़ता है। काम होना मतलब रोज़गार होना। अब रोजगार भी नहीं। महंगाई इतनी बढ़ रही है। मोदी जी बड़े खुश हैं। वो सब छोड़ देते हैं। सबको बोलते हैं- सब भगवान की इच्छा।’

pnn24.in

Recent Posts

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा ‘कनाडा सरकार से विश्नोई गैंग या अन्य गैंग के अपराधी सदस्यों के प्रत्यर्पण की किया है मांग’

आफताब फारुकी डेस्क: भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बिश्नोई गैंग के सदस्यों…

15 hours ago

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा ‘कनाडा भारत पर गंभीर आरोप लगा रहा है, मगर सबूत नही दे रहा है’

मो0 कुमेल डेस्क: पिछले कुछ समय से भारत और कनाडा के बीच संबंध लगातार ख़राब…

16 hours ago

छत्तीसगढ़: हसदेव में पेड़ो की कटाई करने पहुची टीम की ग्रामीणों से झड़प, पुलिस द्वारा लाठीचार्ज

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में हसदेव में पेड़ों की कटाई के लिए पहुंची टीम के…

16 hours ago

लखीमपुर खीरी: बोले सीडीओ ‘पराली को जलाएं नहीं, करें इसका बेहतर उपयोग’

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से बुधवार को…

16 hours ago