संजय ठाकुर
डेस्क: मद्रास हाई कोर्ट ने मंगलवार को तमिलनाडु सरकार को आदेश दिया कि वो सभी हिंदू मंदिरों में बोर्ड लगाए कि ग़ैर-हिंदू कोडिमारम (जहां झंडे लगे होते हैं) से आगे नहीं जाएंगे. कोर्ट ने ये भी कहा कि हिंदुओं को अपने धर्म को मानने और उसका पालन करने का मौलिक अधिकार है. हाई कोर्ट की मदुरई बेंच की जस्टिस एस श्रीमती ने डी सेंथिलकुमार की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला दिया. याचिका में मांग की गयी थी कि अरुलमिगु पलानी धनदायुथापानी स्वामी मंदिर में केवल हिंदुओं को जाने की अनुमति दी जाए. साथ ही इसके द्वार पर एक बोर्ड भी लगाया जाए.
कोर्ट ने ये कहा कि हिंदुओं को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है. उन्होंने कहा, “ इसी तरह, अन्य धर्मों के लोगों को भी अपने धर्म को मानने और उसका पालन करने का अधिकार है, धर्म के रीति-रिवाजों और प्रथाओं में हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता है. मंदिर कोई पिकनिक स्पॉट या पर्यटक स्थल नहीं है. अन्य धर्म के लोगों को मंदिर के आर्किटेक्चर को देखने और समझने की सहूलियत होगी लेकिन कोडिमारम से जाने की ज़रूरत नहीं.”
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…