संजय ठाकुर
डेस्क: मद्रास हाई कोर्ट ने मंगलवार को तमिलनाडु सरकार को आदेश दिया कि वो सभी हिंदू मंदिरों में बोर्ड लगाए कि ग़ैर-हिंदू कोडिमारम (जहां झंडे लगे होते हैं) से आगे नहीं जाएंगे. कोर्ट ने ये भी कहा कि हिंदुओं को अपने धर्म को मानने और उसका पालन करने का मौलिक अधिकार है. हाई कोर्ट की मदुरई बेंच की जस्टिस एस श्रीमती ने डी सेंथिलकुमार की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला दिया. याचिका में मांग की गयी थी कि अरुलमिगु पलानी धनदायुथापानी स्वामी मंदिर में केवल हिंदुओं को जाने की अनुमति दी जाए. साथ ही इसके द्वार पर एक बोर्ड भी लगाया जाए.
कोर्ट ने ये कहा कि हिंदुओं को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है. उन्होंने कहा, “ इसी तरह, अन्य धर्मों के लोगों को भी अपने धर्म को मानने और उसका पालन करने का अधिकार है, धर्म के रीति-रिवाजों और प्रथाओं में हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता है. मंदिर कोई पिकनिक स्पॉट या पर्यटक स्थल नहीं है. अन्य धर्म के लोगों को मंदिर के आर्किटेक्चर को देखने और समझने की सहूलियत होगी लेकिन कोडिमारम से जाने की ज़रूरत नहीं.”
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…