National

मणिपुर हिंसा: 31 अक्टूबर को मोरेह में पुलिसकर्मी की हत्या का आरोपी निकला भाजपा नेता, पार्टी से किया गया निष्कासित

मिस्बाह बनारसी

डेस्क: पिछले साल मणिपुर पुलिस के सब डिविजनल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) चिंगथम आनंद कुमार की संदिग्ध चरमपंथियों में हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के सिलसिले में मणिपुर पुलिस ने बीते सोमवार को मुठभेड़ के बाद फिलिप खैखोलाल खोंगसाई और हेमखोलाल मटे को गिरफ्तार किया था। हेमखोलाल मटे बीजेपी नेता है। फिलहाल ये दोनों 9 दिन की पुलिस हिरासत में हैं। हेमखोलाल मटे सत्तारूढ़ बीजेपी के टेंगनौपाल मंडल के कोषाध्यक्ष थे, जिन्हें पार्टी ने गिरफ्तार होने के बाद निकाल दिया है।

बताते चले कि मणिपुर में 3 मई से शुरू हुई जातीय हिंसा में म्यांमार की सीमा से लगे मोरेह शहर में भी काफी जान-माल की क्षति हुई है। हिंसा के इस क्रम में 31 अक्टूबर, 2023 को मोरेह में एक हेलीपैड पर काम की देखरेख के दौरान चिंगथम आनंद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब इन दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद मोरेह शहर में गोलीबारी और आगजनी की घटनाएं सामने आई है। कुकी-जो जनजाति के कुछ लोग इन दोनों लोगों की रिहाई की मांग कर रहे हैं। जनजातीय महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया है। प्रशासन ने हालात को देखते हुए समूचे इलाके़ में कर्फ्यू लगा दिया है।

उनकी गिरफ्तारी के बाद मणिपुर प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष एन निंबस सिंह ने मीडिया से कहा, ‘इस मामले के सामने आने के बाद हमारी पार्टी ने एक आपातकालीन कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित कर हेमखोलाल मेट को तुरंत प्रभाव से प्राथमिक सदस्यता से निकाल दिया है।’ उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सभी सदस्यों की व्यापक पृष्ठभूमि की जांच करेगी। यदि पार्टी का कोई भी सदस्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाया जाता है, तो उसके ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले सोमवार को मणिपुर पुलिस ने इन दोनों लोगों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए सोशल प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ‘सोमवार की शाम मोरेह कॉलेज के पास मणिपुर पुलिस की विशेष सीडीओ टीमों की गश्त के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया, जिन्होंने सुरक्षा कर्मियों के वाहनों पर गोलीबारी की और पास के घरों में भाग गए। सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और संदिग्ध घरों की घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने उनके पास से एक पिस्तौल और इसके दो ज़िंदा कारतूस, एक चीनी हथगोला, एके रायफल के 10 ज़िंदा कारतूस और फ्यूज के साथ 10 डेटोनेटर बरामद किए हैं।’

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग प्रमुख बनाये जाने की खबरों का किया खंडन

आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…

55 mins ago

मायावती ने किया एलान ‘अमित शाह के अम्बेडकर पर दिए बयान के खिलाफ बसपा करेगी 24 दिसंबर को देश व्यापी आन्दोलन’

सबा अंसारी डेस्क: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए…

1 hour ago

इसराइल की राजधानी तेल अवीव पर हुती ने दागा मिसाइल, इसराइल सरकार ने किया हमले में 16 लोगो के घायल होने की पुष्टि

ईदुल अमीन डेस्क: इसराइली सेना के मुताबिक़ यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर…

2 hours ago

राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज ऍफ़आईआर पर बोली कांग्रेस ‘अगर उनको लगता है कि ऍफ़आईआर से राहुल गाँधी झुक जायेगे तो ये उनकी गलतफहमी है’

मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी…

3 hours ago