Politics

अखिलेश यादव के बयान पर बोली मायावती ‘वह पहले खुद अपनी गिरेबान में झांक कर देखे’

आफताब फारुकी

डेस्क: बसपा प्रमुख मायावती को ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल किए जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने एक दिन पहले बयान दिया था। अब इस प्रतिक्रिया पर मायावती का जवाब आया है। एक पत्रकार ने अखिलेश से शनिवार को पूछा था कि ‘इंडिया’ गठबंधन में मायावती जुड़ती हैं तो क्या ये गठबंधन के लिए फायदा होगा? अखिलेश यादव ने इस पर कहा, ‘उसके बाद की गारंटी कौन लेगा।’

अब मायावती ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘अपनी और अपनी सरकार की ख़ासकर दलित-विरोधी रही आदतों, नीतियों एवं कार्यशैली आदि से मजबूर सपा प्रमुख के बीएसपी पर अनर्गल तंज़ कसने से पहले उन्हें अपने गिरेबान में भी झांककर जरूर देखना चाहिए। उनका दामन भाजपा को बढ़ाने और उनसे मेलजोल के मामले में कितना दाग़दार है।’

फरवरी 2019 में संसद से अपने संबोधन में मुलायम सिंह यादव ने कहा था, ‘मेरी कामना है कि जितने माननीय सदस्य हैं, दोबारा फिर जीत जाएं। मैं ये भी चाहता हूं, हम लोग तो बहुमत से नहीं आ सकते हैं, प्रधानमंत्री जी आप फिर बने प्रधानमंत्री। हम चाहते हैं जितने सदन में बैठे हैं सब स्वस्थ रहें, सब मिलकर फिर सदन चलाएं।’

इस पर तंज कसते हुए मायावती बोलीं, ‘तत्कालीन सपा प्रमुख के भाजपा को संसदीय चुनाव जीतने से पहले और बाद में आशीर्वाद दिए जाने को कौन भुला सकता है। फिर भाजपा सरकार बनने पर उनके नेतृत्व से सपा नेतृत्व का मिलना-जुलना जनता कैसे भूला सकती है। ऐसे में सपा साम्प्रदायिक ताकतों से लडे़ तो यह उचित होगा।’

pnn24.in

Recent Posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा, अब कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को नहीं किया जायेगा प्रमोट

सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…

13 hours ago