Politics

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और विधानसभा स्पीकर के मुलाकात को संजय राऊत ने कहा ‘मैच फिक्सिंग’, बोले एकनाथ शिंदे ‘हमारे पास बहुमत है’

मिस्बाह बनारसी

डेस्क: महाराष्ट्र की राजनीति में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर की मुलाकात को लेकर आरोप प्रत्यारोपों का सिलसिला जारी है। शिवसेना के उद्धव बालासाहेब ठाकरे धड़े के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इस मुलाकात को लेकर आरोप ‘मैच फिक्सिंग’ का आरोप लगाया है और सीएम एकनाथ शिंदे पर जमकर निशाना साधा है।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘विधानसभा स्पीकर का एक प्रोटोकॉल होता है। अगर विधानसभा स्पीकर एक पीठासीन पद पर बैठे हैं तो अपनी कुर्सी छोड़कर जो आरोपी है और जिन के ख़िलाफ़ हमने याचिका दायर की है, उनसे जाकर मुलाकात नहीं सकते।’ संजय राउत ने कहा, ‘फिर वे कहते हैं कि वे फैसला देंगे, यह कौन सा फैसला है। यह मैच फिक्सिंग है। प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र आने वाले हैं, क्या उन्हें पता नहीं है कि फैसला आने वाला है। दिल्ली से लेकर यहां तक इस मामले में मैच फिक्सिंग हो रही है।’

‘मैच फिक्सिंग’ के इस आरोप का राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास बहुमत है। इसी के बलबूते पर हमें चुनाव आयोग ने असली शिवसेना के रूप में माना है। परिणाम योग्यता पर होना चाहिए। हमारी सरकार मजबूती से काम कर रही है इसलिए उनके पैरों तले जमीन खिसक गई है। मैच फिक्सिंग अगर होती तो अध्यक्ष रात में छिप कर आते लेकिन ये दिनदहाड़े आ गए हैं। वही लोग असंवैधानिक हैं।’

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

10 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

11 hours ago