International

इरानी जनरल रहे कासिम सुलेमानी के हत्या की चौथी बरसी पर हो रहे समारोह में हुवे धमाको से मरने वालो की ताय्दात 100 पार हुई

आदिल अहमद 

डेस्क: इरान के रिवाल्युशंरी गार्ड्स के जनरल रहे कासिम सुलेमानी की हत्या के चौथे बरसी पर आयोजित समारोह में हुवे धमाको में मरने वालो की ताय्दात 100 पार कर गई है। यह धमाके सुलेमानी की मज़ार के पास हुवे है। सुलेमानी की मज़ार अल ज़मान मस्जिद के पास स्थित है। सुलेमानी को मौलाना खामनेई के बाद इरान का सबसे प्रभावशाली व्यक्ति माना जाता था।

ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के जनरल क़ासिम सुलेमानी की मज़ार के पास आयोजित हुवे इस समारोह में धमाके से मरने वालों की संख्या 106 तक पहुंच गई है। ईरान की सरकारी मीडिया ने बताया है कि सुलेमानी की हत्या की चौथी बरसी पर हो रहे समारोह में कई धमाके हुए है। फिलहाल घायलों के संख्या की पुष्टि नही हुई है।

सरकारी ब्रॉडकास्टर इरिब ने कहा कि इन धमाकों में कम से कम 60 लोग घायल भी हुए हैं। ये धमाके केर्मान प्रांत में हुए हैं। ईरान की सरकारी मीडिया ने केर्मान प्रांत के गवर्नर के हवाले से इसे ‘आतंकवादी हमला’ बताया है। सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे कुछ वीडियो में सड़क पर शव दिखाई दे रहे हैं।

अमेरिका ने जनरल क़ासिम सुलेमानी को साल 2020 में एक ड्रोन हमले में मारा था। इरिब के अनुसार साहब अल-ज़मान मस्जिद के पास सैकड़ों लोग जनरल सुलेमानी की हत्या की चौथी बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बढ़ रहे थे। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के बाद सुलेमानी को देश के सबसे ताक़तवर लोगों में गिना जाता था।

pnn24.in

Recent Posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा, अब कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को नहीं किया जायेगा प्रमोट

सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…

10 hours ago