Politics

ये सत्ता के दुरुपयोग की आख़िरी चेतावनी: चिदंबरम

मो0 शरीफ

डेस्क: मंगलवार को चंडीगढ़ के मेयर चुनाव के नतीजे घोषित करते समय हाई-वोल्टेज हंगामा हुआ। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के आठ वोटों को अमान्य घोषित कर दिया गया और इसके साथ ही बीजेपी के उम्मीदवार को विजेता घोषित कर दिया गया।

बीजेपी के मनोज सोनकर को 16 वोट मिले। कांग्रेस-आप के उम्मीदवार कुलदीप टीटा को 12 वोट (मान्य) मिले। लेकिन इस चुनाव के नतीजे जिस तरह घोषित हुए और प्रीसाइडिंग ऑफिसर की जो भूमिका रही उसे देखते हुए चुनाव की निष्पक्षता पर बड़े सवाल उठ रहे हैं। इन नतीज़ों को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है।

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि चंडीगढ़ का मेयर चुनाव लोगों के लिए आखिरी चेतावनी होनी चाहिए कि कैसे सत्ता का दुरुपयोग किया जाता है। उन्होंने एक्स पर ये भी लिखा- “ बिहार में जो हुआ वह पहले कर्नाटक, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और महाराष्ट्र में जो हुआ उससे अलग नहीं है। लोगों के जनादेश का बीजेपी और आरएसएस के लिए कोई मायने नहीं रह गया है। ”

“जब तक विपक्ष नहीं होगा और लोग अलग-अलग चुनावों में अलग-अलग पार्टियों को नहीं चुनेंगे, तब तक लोकतंत्र सुरक्षित और स्थायी नहीं होगा।अपने आप से पूछिए कि वाइब्रेंट लोकतंत्रों में लोग 5 या 10 वर्षों में एक बार सरकार क्यों बदलते हैं। यह सुनिश्चित करना है कि देश एक पार्टी वाले देश में न बदल जाए जैसा कि चीन, रूस, तुर्की और कई एशियाई और अफ़्रीकी देशों में हुआ है।”

चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में इंडिया गठबंधन के पास कुल 20 वोट थे। इसी संख्या बल की मज़बूती को देखते हुए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इसे लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन के बीजेपी से पहले मुक़ाबले की तरह देख रही थी। जब मेयर चुनाव के नतीजे आए तो जीत बीजेपी की हुई।

चुनाव प्रक्रिया के दौरान के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें देखा जा सकता है कि पीठासीन अधिकारी मतपत्रों पर हस्ताक्षर करते या कुछ लिखते हुए दिखते हैं। विपक्षी दलों का आरोप है कि पीठासीन अधिकारी ने ही मतपत्रों पर निशान बनाए, इन आठ वोटों को बाद में आमान्य क़रार दिया गया।

Banarasi

Share
Published by
Banarasi

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

8 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

9 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

11 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

1 day ago