फारुख हुसैन
डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीबीआई को दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिकों में कथित घोटाले की जांच करने का निर्देश दिया है। गुरुवार को ही दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सिफारिश की थी कि मोहल्ला क्लीनिकों के संचालन की जांच सीबीआई से कराई जाए।
द वायर की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को ही दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सिफारिश की थी कि मोहल्ला क्लीनिकों के संचालन की जांच सीबीआई से कराई जाए। ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार 1 जनवरी, 2023 से अपनी मोहल्ला क्लीनिक पहल के माध्यम से गरीब मरीजों को निशुल्क 450 मेडिकल टेस्ट मुहैया करवा रही है, जिसकी जिम्मेदारी दो निजी कंपनियों को सौंपी गई है।
हालांकि, यहां फर्जी टेस्ट और डमी मरीज़ों के होने आरोप भी लगते रहे हैं। एलजी ऑफिस के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि डेटा से स्पष्ट रूप से पता चला है कि इन मोहल्ला क्लीनिकों में फर्जी लैब टेस्ट किए गए थे, जिनकी आगे जांच करने की जरूरत है। उनके अनुसार, विजिलेंस विभाग की जांच में सामने आया है कि ‘डमी मरीजों पर लाखों टेस्ट करने के लिए मोहल्ला क्लीनिक के कर्मचारियों द्वारा कई फर्जीवाड़ा किया गया और सरकारी धन का भुगतान निजी कंपनियों को किया गया।
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…