Politics

किसानो के विरोध प्रदर्शन पर कार्यवाही का विरोध करते हुवे बोले ओवैसी ‘किसानों को सरकार दिल्ली बॉर्डर पर ऐसे रोक रही है जैसे पड़ोस के देश से एक फ़ौज आने वाली है’

ईदुल अमीन

डेस्क: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने किसानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से उनकी मांगों को मानने का आग्रह किया है और साथ ही किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए राजधानी की सीमाओं पर की गई व्यवस्था की कड़ी आलोचना की है।

उन्होंने किसानों को दिल्ली की सीमा पर रोकने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की। वे बोले, “अब किसानों को सरकार दिल्ली बॉर्डर पर ऐसे रोक रही है जैसे पड़ोस के देश से एक फ़ौज आने वाली है। अरे किसान हैं भाई, क्या होने वाला है? आप कीलें लगा रहे हैं, रोड ब्लॉक कर रहे हैं। आपने एक अजीब माहौल कर के रख दिया है। एमएसपी पर उनकी मांग को प्रधानमंत्री को कुबूल करना चाहिए, चुनाव आ रहे हैं उनको ही फ़ायदा होगा।’

ओवैसी ने कहा, ‘मोदी सरकार की नाकामी है कि जो किसानों की एमएसपी को लेकर लीगल गारंटी की मांग थी उसे पूरा किया जाना चाहिए था। उन्होंने जुलाई 2022 में एक एक्सपर्ट कमेटी बनाई उसका क्या हुआ नहीं मालूम। तो किसानों को जो ये मुतालबा (मांग) है- समूचे उपज पर एमएसपी की गारंटी और स्वामीनाथन कमेटी के फ़ॉर्मूले को लागू करने की मांग, ये दो चीज़ें करना ज़रूरी हैं। सरकार क्यों टाइमपास कर रही है।’

pnn24.in

Recent Posts

मुडा के दफ्तर और सिद्धरमैया के साले को ज़मीन बेचने वाले शख्स के यहाँ ईडी की छापेमारी, सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत पर ईडी ने किया कार्यवाही

आदिल अहमद डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (मूडा) के…

6 hours ago