आदिल अहमद
डेस्क: बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार को एक ट्वीट कर क़तर से भारत के पूर्व नौसैनिकों को छुड़ाए जाने में शाहरुख़ ख़ान की भूमिका बताई थी। इस पर शाहरुख़ ख़ान के ऑफ़िस का बयान आया है। यह बयान उनकी मैनेजर पूजा दडलानी ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने भी इसकी पुष्टि की है। शाहरुख़ खान के दफ्तर द्वारा जारी बयान में इस बात का खंडन किया गया है और इसको सरकार की उपलब्धी बताया गया है।
इसी मामले में शाहरुख़ ख़ान के दफ़्तर से ये बयान आया है। शाहरुख़ ख़ान की मैनेजर पूजा ददलानी ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर एक टेक्स्ट इमेज पोस्ट की जिसे ‘शाहरुख़ ख़ान के दफ़्तर का आधिकारिक बयान’ शीर्षक दिया गया। इसमें लिखा गया कि ‘क़तर से भारतीय नौसेना अधिकारियों की रिहाई में शाहरुख़ ख़ान की कथित भूमिका से जुड़ी रिपोर्टों पर शाहरुख़ ख़ान के दफ़्तर का कहना है कि उनकी भागीदारी के ऐसे कोई भी दावे निराधार हैं।’
इसमें आगे ये भी लिखा गया कि ‘इस बात पर ज़ोर देते हुए कि इसकी सफलता सिर्फ़ और सिर्फ़ भारत सरकार के अधिकारियों की वजह से रही है और हम इसमें शाहरुख़ ख़ान की किसी भी भागीदारी से इनकार करते हैं। कूटनीति और सरकार के शासन से जुड़े सभी मामलों को हमारे सक्षम नेता अपने सबसे बेहतरीन तरीके से किया जाता है। अन्य भारतीयों की तरह शाहरुख़ ख़ान भी बहुत ख़ुश हैं कि नौसेना अधिकारी अब अपने घर पर सुरक्षित हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।‘
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…