आदिल अहमद
डेस्क: बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार को एक ट्वीट कर क़तर से भारत के पूर्व नौसैनिकों को छुड़ाए जाने में शाहरुख़ ख़ान की भूमिका बताई थी। इस पर शाहरुख़ ख़ान के ऑफ़िस का बयान आया है। यह बयान उनकी मैनेजर पूजा दडलानी ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने भी इसकी पुष्टि की है। शाहरुख़ खान के दफ्तर द्वारा जारी बयान में इस बात का खंडन किया गया है और इसको सरकार की उपलब्धी बताया गया है।
इसी मामले में शाहरुख़ ख़ान के दफ़्तर से ये बयान आया है। शाहरुख़ ख़ान की मैनेजर पूजा ददलानी ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर एक टेक्स्ट इमेज पोस्ट की जिसे ‘शाहरुख़ ख़ान के दफ़्तर का आधिकारिक बयान’ शीर्षक दिया गया। इसमें लिखा गया कि ‘क़तर से भारतीय नौसेना अधिकारियों की रिहाई में शाहरुख़ ख़ान की कथित भूमिका से जुड़ी रिपोर्टों पर शाहरुख़ ख़ान के दफ़्तर का कहना है कि उनकी भागीदारी के ऐसे कोई भी दावे निराधार हैं।’
इसमें आगे ये भी लिखा गया कि ‘इस बात पर ज़ोर देते हुए कि इसकी सफलता सिर्फ़ और सिर्फ़ भारत सरकार के अधिकारियों की वजह से रही है और हम इसमें शाहरुख़ ख़ान की किसी भी भागीदारी से इनकार करते हैं। कूटनीति और सरकार के शासन से जुड़े सभी मामलों को हमारे सक्षम नेता अपने सबसे बेहतरीन तरीके से किया जाता है। अन्य भारतीयों की तरह शाहरुख़ ख़ान भी बहुत ख़ुश हैं कि नौसेना अधिकारी अब अपने घर पर सुरक्षित हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।‘
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…