National

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा ‘क़तर से पूर्व नौसैनिकों की रिहाई में शाहरुख़ ख़ान अहम् भूमिका’, शाहरुख़ खान दफ्तर से जारी बयान ने किया इस दावे का खंडन

आदिल अहमद

डेस्क: बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार को एक ट्वीट कर क़तर से भारत के पूर्व नौसैनिकों को छुड़ाए जाने में शाहरुख़ ख़ान की भूमिका बताई थी। इस पर शाहरुख़ ख़ान के ऑफ़िस का बयान आया है। यह बयान उनकी मैनेजर पूजा दडलानी ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने भी इसकी पुष्टि की है। शाहरुख़ खान के दफ्तर द्वारा जारी बयान में इस बात का खंडन किया गया है और इसको सरकार की उपलब्धी बताया गया है।

दरअसल, मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि अगले दो दिनों मैं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने यूएई और क़तर के दौरे पर रहूंगा, जिससे इन दो देशों से भारत के द्विपक्षीय संबंध और प्रगाढ़ होंगे। उनके इस ट्वीट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा, ‘मोदी को सिनेमा स्टार शाहरुख़ ख़ान को क़तर साथ ले जाना चाहिए क्योंकि विदेश मंत्रालय और एनएसए क़तर के शेख को मनाने में विफल रहे थे तब मोदी ने शाहरुख़ ख़ान से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था और इस तरह क़तर के शेख के साथ हमारे नौसैनिक अधिकारियों को छुड़ाने का एक महंगा सौदा हुआ।’

इसी मामले में शाहरुख़ ख़ान के दफ़्तर से ये बयान आया है। शाहरुख़ ख़ान की मैनेजर पूजा ददलानी ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर एक टेक्स्ट इमेज पोस्ट की जिसे ‘शाहरुख़ ख़ान के दफ़्तर का आधिकारिक बयान’ शीर्षक दिया गया। इसमें लिखा गया कि ‘क़तर से भारतीय नौसेना अधिकारियों की रिहाई में शाहरुख़ ख़ान की कथित भूमिका से जुड़ी रिपोर्टों पर शाहरुख़ ख़ान के दफ़्तर का कहना है कि उनकी भागीदारी के ऐसे कोई भी दावे निराधार हैं।’

इसमें आगे ये भी लिखा गया कि ‘इस बात पर ज़ोर देते हुए कि इसकी सफलता सिर्फ़ और सिर्फ़ भारत सरकार के अधिकारियों की वजह से रही है और हम इसमें शाहरुख़ ख़ान की किसी भी भागीदारी से इनकार करते हैं। कूटनीति और सरकार के शासन से जुड़े सभी मामलों को हमारे सक्षम नेता अपने सबसे बेहतरीन तरीके से किया जाता है। अन्य भारतीयों की तरह शाहरुख़ ख़ान भी बहुत ख़ुश हैं कि नौसेना अधिकारी अब अपने घर पर सुरक्षित हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।‘

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

12 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

12 hours ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

12 hours ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

12 hours ago