अनुराग पाण्डेय
वाराणसी: गाजीपुर के रहने वाले रिटायर्ड फौजी बब्बन राम इस समय सुर्खियों में हैं. 14 साल पहले सेना से रिटायर हुए 74 वर्षीय पूर्व कैप्टन बब्बन राम ने हैदराबाद में आयोजित पांचवीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में बाउंज मेडल जीता है।
गांव में रिटायर जीवन गुजारने के दौरान एक बार उन्हें पता चला कि गांव के कुछ लोग मास्टर एथलेटिक्स खेल रहे हैं। उन्हें देखकर बब्बन राम ने भी दाव अजमाया और पहली बार साल 2021 में वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में आयोजित मास्टर्स एथलेटिक्स में भाग लिया। यह प्रतियोगिता हैदराबाद के गोच्चीबोली स्टेडियम में आयोजित हुई थी। उनके पदक जीतने की खबर से गांव में जश्न का माहौल है।
इसमें उन्होंने सिल्वर पदक जीता और फिर शुरू हो गया उनका खेल में नया करियर. इसी क्रम में वह इस बार 8 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित पांचवी राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में भाग लेने हैदराबाद पहुंचे। यहां उन्होंने 65 प्लस आयु वर्ग के ग्रुप में हिस्सा लेते हुए डिस्कस थ्रो निशाना लगाया।
आफताब फारुकी डेस्क: क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने वीडियो जारी कर के…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट-गुलरिया चीनी मिल के 18वें गन्ना पेराई…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बन्द पड़े और घाटे में चल…
तारिक आज़मी वाराणसी: मेल और मुहब्बत की नगरी बनारस जो अपनी सुबह के लिए मशहूर…
ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…
शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…