Sports

74 वर्षीय रिटायर्ड फौजी ने मैदान में 28 मीटर गोला फेंक जीता मेडल

अनुराग पाण्डेय

वाराणसी: गाजीपुर के रहने वाले रिटायर्ड फौजी बब्बन राम इस समय सुर्खियों में हैं. 14 साल पहले सेना से रिटायर हुए 74 वर्षीय पूर्व कैप्टन बब्बन राम ने हैदराबाद में आयोजित पांचवीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में बाउंज मेडल जीता है।

इस इस उम्र में जब लोग खटिया पकड़ लेते हैं, कैप्टन बब्बन राम ने 27.74 मीटर के टारगेट पर निशाना साध कर ब्राउंज मेडल उत्तर प्रदेश के नाम की है।वहीं इस मेडल से उनका खुद का नाम पर राष्ट्रीय स्तर पर छा गया है। गाजीपुर के जमानिया तहसील क्षेत्र में रामपुर उर्फ साधोपुर गांव के रहने वाले पूर्व कैप्टन बब्बन राम साल 2009 में रिटायर हुए थे।

गांव में रिटायर जीवन गुजारने के दौरान एक बार उन्हें पता चला कि गांव के कुछ लोग मास्टर एथलेटिक्स खेल रहे हैं। उन्हें देखकर बब्बन राम ने भी दाव अजमाया और पहली बार साल 2021 में वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में आयोजित मास्टर्स एथलेटिक्स में भाग लिया। यह प्रतियोगिता हैदराबाद के गोच्चीबोली स्टेडियम में आयोजित हुई थी।  उनके पदक जीतने की खबर से गांव में जश्न का माहौल है।

इसमें उन्होंने सिल्वर पदक जीता और फिर शुरू हो गया उनका खेल में नया करियर. इसी क्रम में वह इस बार 8 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित पांचवी राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में भाग लेने हैदराबाद पहुंचे। यहां उन्होंने 65 प्लस आयु वर्ग के ग्रुप में हिस्सा लेते हुए डिस्कस थ्रो निशाना लगाया।

pnn24.in

Recent Posts

पुरे देश में चर्चा का विषय बनी लापता माधवी के मुताल्लिक क्या है आखिर पुलिस को अभी तक पता…?

सबा अंसारी डेस्क: हैदराबाद के मीरपेट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक महिला के कथित तौर…

15 hours ago

हमास-इसराइल युद्ध: इसराइल ने रोकी गज़ा से विस्थापित फलिस्तीनी नागरिको की आमद, कहा हमास ने समझौते का किया उलंघन

शफी उस्मानी डेस्क: ग़ज़ा पट्टी के उत्तर में फ़लस्तीनियों की वापसी अभी रुकी हुई है।…

16 hours ago

फ़िल्मी स्टाइल में चोरो ने बनाया विस्फोट करके संग्राहलय में रास्ता और सोने की बनी 4 प्राचीन कलाकृति चुरा ले गए

आदिल अहमद डेस्क: नीदरलैंड्स के एक संग्रहालय में चोरी का मामला सामने आया है। यह…

18 hours ago