Politics

भाजपा पर आरोप लगाते हुवे बोले केजरीवाल ‘वह कहते है भाजपा में आ जाओ, मैं कहता हु बिल्कुल नही आऊंगा’

तारिक़ खान  

डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र की बीजेपी सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि उन पर बीजेपी में आने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। यह बाते केजरीवाल ने क्राइम ब्रांच से नोटिस आने के बाद कही है।

केजरीवाल ने कहा, ‘ये जो मर्जी षडयंत्र कर लें हमारे खिलाफ, कुछ नहीं होने वाला। मैं भी डटा हुआ हूं, इनके खिलाफ, मैं भी नहीं झुकने वाला। ये कहते हैं बीजेपी में आ जाओ, मैं कहता हूं कि बिल्कुल नहीं आऊंगा बीजेपी में। कतई नहीं आऊंगा बीजेपी में। क्यों आ जाएं बीजेपी में, नहीं आते बीजेपी में। बीजेपी में चले जाओ तो सारे खून माफ। हमने कौन सा गलत काम किया, स्कूल ही तो बनवा रहे हैं। अस्पताल ही तो बनवा रहे हैं। आज ये सारे हमारे पीछे पड़े हैं। सारी एजेंसियां छोड़ दी हैं, केजरीवाल, संजय सिंह और मनीष सिसोदिया के पीछे।’

इससे पहले दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर आप विधायकों की ख़रीद-फ़रोख़्त करने का आरोप लगाया था। इन आरोपों को बीजेपी ने ग़लत बताते हुए आम आदमी पार्टी पर कार्रवाई करने की मांग की थी। इस मामले में सबूत पेश करने और कार्रवाई में सहयोग करने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम पहले अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंची थी और फिर आतिशी के यहां।

इससे पहले दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर आप विधायकों की ख़रीद-फ़रोख़्त करने का आरोप लगाया था। इन आरोपों को बीजेपी ने ग़लत बताते हुए आम आदमी पार्टी पर कार्रवाई करने की मांग की थी। इस मामले में सबूत पेश करने और कार्रवाई में सहयोग करने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम पहले अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंची थी और फिर आतिशी के यहां।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

7 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

8 hours ago