Politics

सपा से इस्तीफे के बाद अब स्वामी प्रसाद मौर्या ने दिया एमएलसी पद से भी इस्तीफा, कहा नैतिकता के आधार पर दे रहा इस्तीफा

मिस्बाह बनारसी

डेस्क: स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है। साथ ही उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा देने के कारणों पर कहा कि नैतिकता के आधार पर वह इस्तीफा दे रहे है, क्योंकि सपा प्रत्याशी के तौर पर विधान परिषद में निर्वाचित हुआ था। इस कारण नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा दे रहा हूँ।

उन्होंने एक्स पर त्यागपत्र शेयर करते हुए कहा कि ‘मैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुआ था। चूंकि मैंने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है, इसलिए नैतिकता के आधार पर विधान परिषद की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे रहा हूं। वो मुझे कुछ देने की हैसियत में ही नहीं हैं। उन्होंने जो भी दिया है, उन्हें ससम्मान वापस कर दूंगा क्योंकि मेरे लिए पद मायने नहीं रखता।’

उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मौर्य ने बीजेपी छोड़ कर सपा का हाथ थामा था। उससे पहले वो बसपा में थे और मायावती के क़रीबी माने जाते थे। मौर्य यूपी में पिछड़े तबके के बड़े नेता माने जाते हैं। चर्चा है कि अब मौर्य अपनी अलग पार्टी बनाएंगे। सोमवार को जब पत्रकारों ने उनसे नई पार्टी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, ‘हमने सब कुछ अपने कार्यकर्ताओं पर छोड़ दिया है, जो भी उनका निर्णय होगा, वही मेरा निर्णय होगा।’

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

4 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

6 hours ago