संजय ठाकुर
डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने से इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आइएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा मोदी सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि ये भारत रत्न का घोर अपमान है। लाल कृष्ण आडवाणी ने देश को बांटने और नफरत फ़ैलाने का काम किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुसलमान देश प्रेम की वजह से सब्र किया हुआ है, हमारे नौजवान अगर कंट्रोल से बाहर हो गए तो हिंदुस्तान में जंग का माहौल हो जायेगा।
उन्होंने लाल कृष्ण आडवाणी और मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये भारत रत्न का घोर अपमान है। जिसने अच्छे काम किए हो उन्हे भारत रत्न दिया जाता है। लाल कृष्ण आडवाणी ने बुरे काम किए हैं, देश को बांटने का काम किया है। देश में नफरतें फैलाने का काम किया उसको भारत रत्न दिया जाना गलत है। इसका मतलब नफरतों को पसंद किया जा रहा है। ये सरासर बेईमानी है।
मौलाना ने कहा आज जो नफरतों का बाजार गर्म है उसके लिए लाल कृष्ण आडवाणी जिम्मेदार हैं। उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि मुसलमान देश प्रेम की वजह से सब्र किया हुआ है। हमारे नौजवान हमारे अगर कंट्रोल से बाहर चले गए तो हिंदुस्तान में जंग का माहौल हो जायेगा। बता दें कि शनिवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का ऐलान हुआ था।
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…
तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…
अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…
तारिक आज़मी डेस्क: प्रयागराज में कुम्भ मेले को बम से उड़ा देने की इन्स्टाग्राम आईडी…