आदिल अहमद
डेस्क: पाकिस्तान के डेरा इस्माइल ख़ान में एक पुलिस थाने पर हुए चरमपंथी हमले में 10 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है जबकि 6 ज़ख़्मी हैं। ये हमला 8 फ़रवरी को होने वाले आम चुनाव से तीन दिन पहले हुआ है। इलाक़े के एक सीनियर पुलिस अफ़सर ने बीबीसी के अज़ीज़ुल्लाह ख़ान को मारे गए 10 पुलिसकर्मियों के नामों की एक सूची भेजते हुए इसकी पुष्टि की है।
ख़ैबर पख़्तूनख्वा के प्रांतीय पुलिस प्रमुख अख़्तर हयात गंडापुर ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया है कि ’30से अधिक चरमपंथियों ने चौधवान थाने को तीन ओर से घेरकर हमल किया और ढाई घंटे तक फ़ायरिंग जारी रही।’ इस इलाक़े के डिप्टी सुप्रीटेंडेंट ऑफ़ पुलिस अनीसुल हसन ने बीबीसी संवाददाता अज़ीज़ुल्लाह ख़ान को बताया कि हमलावरों ने सनाइपर गन से पुलिसकर्मियों पर हमला किया है।
उनका कहना था कि उस वक़्त थाने में हमले के वक़्त 30 से ज़्यादा पुलिसकर्मी मौजूद थे जिनमें से पांच की ड्यूटी थाने की छत पर थी और पांच पुलिसकर्मी थाने के अंदर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने इमारत की नज़दीक से थाने पर हमला किया। ख़ैबर पख़्तूनख्वा के दक्षिणी ज़िले में बीते दो बरसों के दौरान चमरपंथियों के हमलों, सिक्योरिटी फ़ोर्सेज़ और पुलिस के साथ झड़पों और टार्गेट किलिंग की घटनाओं में ख़तरनाक हद तक बढ़ोतरी हुई है।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…