मो0 कुमेल
डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मंगलवार को सुल्तानपुर की ज़िला अदालत में पेश होना है। ये मामला साल 2018 का है जिसमें एक बीजेपी के नेता ने उन पर मानहानि का केस किया था। कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने इसे लेकर जानकारी दी है।
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “राहुल गांधी को 20 फरवरी की सुबह सुल्तानपुर में उत्तर प्रदेश जिला न्यायालय में उपस्थित होने के लिए समन जारी किया गया है। यह मामला 4 अगस्त 2018 को एक भाजपा नेता की ओर से दायर मानहानि के मुकदमे से जुड़ा है।” उन्होंने ये भी कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा 20 फरवरी की सुबह रोकी जाएगी।
उन्होंने लिखा, “कल सुबह यात्रा रुक जाएगी। दोपहर 2 बजे अमेठी के फुरसतगंज से फिर अपने 20 फ़रवरी के प्रोग्राम को शुरू करेगी। आज का कार्यक्रम निर्धारित शेडयूल के अनुसार जारी है और शाम 4 बजे खड़गे जी और राहुल गांधी बाबूगंज अमेठी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।”
बताते चले दो साल बाद राहुल गांधी अमेठी पहुंच रहे हैं। बीते लोकसभा चुनाव में वो यहां से चुनाव हार गए थे। कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की जीत हुई थी।
तारिक खान डेस्क: दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच बड़ी संख्या में पंजाब के…
फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के एक मशहूर स्की रिसॉर्ट में आग लगने से मरने वालों…
मो0 कुमेल डेस्क: 'द बुचर ऑफ दिल्ली' के नाम से कुख्यात, सीरियल किलर चंद्रकांत झा…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी (सपा) ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस मिल्कीपुर…
ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तराखंड में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू किए जाने पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन…