Others States

विधायको की भाजपा द्वारा खरीद फरोख्त का आरोप लगाने वाली आतिशी के घर पहुची क्राइम ब्रांच, जाने क्या है पूरा मामला

मिस्बाह बनारसी

डेस्क: दिल्ली में सरकार बनाने के ​लिए बीजेपी पर आप विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त करने का आरोप लगाने वाली मंत्री आतिशी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नोटिस भेजा है। हालांकि क्राइम ब्रांच की टीम जब आतिशी के आवास पर पहुंची, तो वो वहां नहीं थीं। ऐसे में कुछ देर इंतज़ार करने के बाद अधिकारियों ने मंत्री आतिशी के ओएसडी को यह नोटिस सौंपा है।

इस बीच आतिशी और राघव चड्ढा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं। पिछले सप्ताह आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर आरोप लगाया था कि दिल्ली में सरकार बनाने के ​लिए आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने ये भी कहा था कि आम आदमी पार्टी के सात विधायकों से संपर्क कर, उन्हें 25-25 करोड़ रुपए की पेशकश की गई थी।

इन आरोपों को बीजेपी ने ग़लत बताते हुए आम आदमी पार्टी पर कार्रवाई करने की मांग की थी। दिल्ली बीजेपी के सचिव हरीश खुराना ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘झूठ बोला है तो उसका जवाब तो देना ही होगा फिर चाहे वो अरविंद केजरीवाल हों या आतिशी हो। अब नहीं चलने वाला कि आप आरोप लगाए और भाग जाएं। जिस तरह से अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाए कि हम लोग आम आदमी पार्टी के विधायकों को ख़रीदना चाहते हैं और लोटस-2 करना चाहते हैं। लोटस-1 में भी आपने यही आरोप लगाए थे।’

उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी का हर व्यक्ति एक बात पूछ रहा है कि वे कौन से विधायक हैं, जिन्हें बीजेपी ख़रीदना चाहती है। उनके नाम बताइए और बीजेपी के जो व्यक्ति खरीद रहे हैं उनके नाम भी बता दीजिए। अब नहीं चलने वाला। अब आपको नाम बताने होंगे नहीं तो क़ानून का सामना करना होगा।’ वहीं बीजेपी प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल और उनके गुर्गे सिर्फ़ भ्रष्टाचार ही नहीं करते, भगोड़े भी हो गए हैं…. अगर आपके आरोप निराधार नहीं हैं और यदि आपके पास सबूत हैं, तो सबूत दीजिए और पुलिस जांच में सहयोग कीजिए। सभी को बताइए कि कैसे और किस विधायक को लालच दिया जा रहा था।’

pnn24.in

Recent Posts

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

2 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

2 hours ago

राजस्थान उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मरने के मामले में बोले टोक एसपी ‘नरेश मीणा पर सरकारी काम में बाधा डालने और आगज़नी से जुडी धाराओं में हुई कार्यवाही

फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…

5 hours ago