ए0 जावेद
वाराणसी: जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा आगामी 17 एवं 18 फरवरी को आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वाराणसी में कुल 131 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय किसी तरह के अनुचित साधन प्रयोग/तलाशी की व्यवस्था, परीक्षा के दौरान सतर्क पर्यवेक्षण कराने आदि की चाक चौबंद व्यवस्था कराना सुनिश्चित किया जाए। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्रों में पूरी सतर्कता बरतें।
संयुक्त पुलिस आयुक्त के एजिल रसन द्वारा भी सम्बन्धित अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के पूर्व तैयारियों एवं परीक्षा के दौरान सतर्कता बरतने की सख्त हिदायत दी। एडीएम सिटी आलोक वर्मा द्वारा परीक्षा संचालन की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त एस चन्नप्पा, समस्त डीसीपी, एसीपी सहित शिक्षा विभाग के सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
एसीपी दशाश्वमेघ प्रज्ञा पाठक ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरिक्षण
इस दिशानिर्देश के बाद एसीपी दशाश्वमेघ प्रज्ञा पाठक ने इस्पेक्टर चौक विमल मिश्रा और दल बल के साथ विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरिक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। एसीपी दशाश्वमेघ प्रज्ञा पाठक ने कहा कि शासन की मंशानुरूप परीक्षा संपन्न करवाने हेतु सभी तैयारी मुकम्मल कर लिया गया है।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…