Kanpur

इटावा: गोवंशों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गौ तस्करों राजीव यादव और आबिद हुवे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

आदिल अहमद

इटावा: इटावा पुलिस को गौ तस्कारो के विरुद्ध आज उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी है जब थाना चौबिया, थाना ऊसराहार, थाना बसरेहर पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से की गयी कार्यवाही के बाद पुलिस मुठभेड़ में 2 अन्तर्राज्यीय गौ तस्कर गिरफ्तार हुए। गिरफ्तार अभियुक्त राजीव यादव और आबिद पर पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।

गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25/26/02/2024 की रात्रि को थाना चौबिया एवं थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा नगला पीपल चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि 01 ट्रक नं0 UP45T1843 जिसमें गोवंश लदे है, और त्रिपाल से ढका हुआ है, किल्ली की ओर से भदामई की ओर आ रहा है। सूचना पर विश्वास करके जरिये दूरभाष थाना बसरेहर पुलिस को अवगत कराया गया, जिस पर बसरेहर पुलिस द्वारा उक्त ट्रक का पीछा किया जाने लगा एवं थाना चौबिया व थाना ऊसराहार पुलिस टीमों द्वारा मसनाई अड्डा तिराहे से खेडाहेलू मोड पर चैकिंग की जाने लगी।

इसी दौरान 01 ट्रक आता दिखायी दिया जिसे पुलिस टीमों द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो ट्रक चालक एवं उसके साथियों द्वारा स्वयं को दोनो ओर से घिरता देख ट्रक रोककर पुलिस टीमों पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीमों द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई तो 01 गोली अभियुक्त आविद के दाहिने पैर में लगी जिसे घायल अवस्था में 01 तमंचा 02 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर एवं अभियुक्त राजीव यादव को 01 तमंचा 01 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया तथा 03 अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें प्रयासरत है।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त राजीव द्वारा बताया गया कि इस ट्रक में गोवंश भरे है, जिन्हे मैं व मेरे अन्य चार साथी ट्रक में लादकर बिहार ले जा रहे थे। पुलिस टीम द्वारा ट्रक को चेक किया गया तो ट्रक के अन्दर से 12 गौवंश एवं 02 हरियाणा नम्बर की नम्बर प्लेट बरामद की गई। बरामद नं0 प्लेट के संबंध में पूछताछ की गई तो बताया कि हम लोग इनका प्रयोग हाइवे पर धोखाधड़ी करने के लिये करते है, तथा बताया कि गोवंश को बिहार में बेचकर जो पैसा मिलता है उसे आपस में बांट लेते है।

गिरफ्तार अभियुक्त आबिद बिहार के मुजफ्फरपुर तथा राजीव यादव इटावा का निवासी है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मन्सूर अहमद, थानाध्यक्ष चौबिया के साथ उ0नि0 अंकित पटेल, हे0का0 अमन कुमार, का0 इस्लाम, उ0नि0 कपिल चौधरी थानाध्यक्ष बसरेहर के साथ उ0नि0 अरबिन्द कुमार, का0 आकाश, अरबिन्द चौधरी तथा  उ0नि0 बेचन सिंह थानाध्यक्ष ऊसराहार, के साथ उ0नि0 ब्रजकिशोर, का0 सत्यप्रकाश, चालक अजीत कुमार शामिल थे।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

1 day ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

1 day ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

1 day ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

1 day ago