तारिक़ खान
प्रयागराज: ज्ञानवापी मस्जिद के दक्षिणी तहखाने में हिन्दू पक्ष को पूजा की अनुमति देने की वाराणसी जिला जज अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली ज्ञानवापी मस्जिद की देख भाल करने वाली संस्था अंजुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी के याचिका पर आज हिंह कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने त्वरित पूजा के अधिकार पर रोक लगाने से इंकार करते हुवे, अगली तारीख 6 फरवरी मुक़र्रर कर दिया है। साथ ही अदालत ने कहा है कि पहले 17 जनवरी के फैसले को चुनौती दी जाए।
गौरतलब हो कि ज्ञानवापी परिसर स्थित दक्षिणी तहखाने में व्यास जी के परिवार को पूजा अर्चना करने का आदेश जिला जज वाराणसी की अदालत ने दिया है। मस्जिद कमेटी ने वाराणसी जिला जज के फैसले के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दाखिल कर चुनौती दी है। जिसमें कहा गया कि मामला पूजा स्थल अधिनियम 1991 से बाधित है। इस लिए निचली अदालत को मामले में सुनवाई का क्षेत्राधिकार नहीं है। जबकि जिला जज अदालत ने मुस्लिम पक्ष की आदेश 7 नियम 11 पर इसी याचिका में सुनवाई के लिए 8 फरवरी तारिख मुक़र्रर किया है, मगर फैसला पूजा की अनुमति का इसके पूर्व ही दे दिया।
लेकिन मंदिर पक्ष की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वकील विष्णु शंकर जैन और विनीत संकल्प ने मुस्लिम पक्ष की याचिका का विरोध किया। मंदिर पक्ष के वकील शौर्य कृष्ण ने बताया कि 17 जनवरी को वाराणसी कोर्ट ने उनकी एक अर्जी पर वाराणसी डीएम को व्यास जी के तहखाने की देखभाल के लिए रिसीवर नियुक्त किया था। 31 जनवरी को वाराणसी जिला जज ने व्यास जी के तहखाने में पूजा अर्चना का आदेश दे दिया। ऐसे में मुस्लिम पक्ष 31 जनवरी के आदेश को चुनौती देने से पहले मूल केस 17 जनवरी के आदेश को चुनौती देना चाहिए। जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच ने मामले में सुनवाई की, अब अगली सुनवाई 6 फरवरी को दोपहर बारह बजे अगली सुनवाई होगी।
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…