Varanasi

ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण: मुस्लिम संगठनो के नुमाइंदो संग किया मस्जिद कमेटी ने की बैठक, बनी रूपरेखा, बोले एसएम यासीन ‘एक हिन्दू ह्रदय सम्राट अजय विशेश गए, कोई और आएगा, अब तो अधिकारी भी हिन्दू ह्रदय सम्राट हो गये है’

तारिक़ आज़मी

वाराणसी: विभिन्न मुस्लिम संगठनो के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली संस्था अंजुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी के साथ एक बैठक किया। बैठक में अभी तक हुवे कानूनी पहलों और आगे की रणनीति पर गहन मन्त्रण हुआ। साथ ही इन्साफ के लिए आगे की लड़ाई हेतु रूपरेखा तैयार हुई।

आज ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली संस्था अंजुमन मसाजिद इन्तेजामियां कमेटी के साथ विभिन्न मुस्लिम संगठनो के नुमाइंदाओ की एक बैठक हुई। जिसमे ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रही कानूनी लड़ाई पर मंथन हुआ साथ ही आगे कि रूप रेखा तैयार किया गया। आज बैठक में जमात-ए-इस्लामी हिन्द के महासचिव टी आरिफ अली, सीएसी मुजतबा फारूक, सीएसी, जेआईएच मौलाना शफी मदनी, राष्ट्रीय सचिव, जेआईएच मौलाना रज़ीउल, इस्लाम नदवी, डॉ। मलिक फैसल फलाही प्रदेश अध्यक्ष, जेआईएच यूपी ईस्ट शामिल रहे।

इस मौके पर अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के सचिव और शहर मुफ्ती अब्दुल नोमानी और संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने मस्जिद की वर्तमान स्थिति, कानूनी मामले, सामुदायिक संबंध और भविष्य के सहयोग के संबंध में बातचीत किया। इस बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई और आगे की कार्यवाही को लेकर भी ज़िक्र-ओ-फिक्र हुआ।

एसएम यासीन ने जारी किया बयान

आज ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली संस्था अंजुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने अपना बयान जारी करते हुवे लिखा है कि ‘आज मै अपने उन 15 से 25 उम्र के नौजवानों को उनके सब्र धैर्य के लिए उन्हें दिल की गहराईयों से मुबारकबाद देता हूं कि उन्होंनै इन मुश्किल हालात में बड़े ही सब्र और इसतेक़लाल का मुज़ाहरा किया। हम आप सभी से अपील करते हैं कि इस से भी बदतरीन दिन हमारी ज्ञानवापी मस्जिद ही नहीं अन्य मस्जिदों के इन्तजार में हैं।‘

उन्होंने लिखा है कि ‘एक हिन्दू ह्रदय सम्राट अजय कुमार विश्वेस गए कोई और आएगा। अब तो मंडल और ज़िले के सभी अधिकारी चाहे उनका पद कितना ही छोटा या बड़ा हो सभी को बहुसंख्यक समाज ने हिन्दू ह्रदय सम्राट कहना शुरू कर दिया है। इन सब आदरणीयों ने काम ऐसा किया है। अभी तो सिर्फ मस्जिद की माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्वीकृत बैरिकेडिंग को काटकर मूर्तियां बेसमेंट में स्थापित कर दर्शनार्थियों को बेसमेंट में दाखिले का पास दिया है। इन सर्व शक्तिमान हिन्दू ह्रदय सम्राटों को वहां ऐन केन प्रकारेण चटियल मैदान कर भव्य निर्माण भी तो कराना है।‘

एसएम यासीन ने पांचजन्य की तस्वीर पर तंज़ कसते हुवे कहा है कि ‘और फिर पदोन्नति होगी। यह सब एक शुभ संकेत है जैसा कि इस तस्वीर से हम समझ पाए हैं। आखिर मे मैं फिर आप सबके धैर्य को कदर की निगाह से देखते हुए मुबारकबाद देता हूं, और अपील करता हूं एक उम्रदराज़ की हैसियत से कि हर हाल में धैर्य बनाए रखें चाहे कितनी बुरी खबर मिले। मस्जिदों को आबाद रखें, दुआ मांगे और हमारे लिए भी दुआ करें। उन हिन्दू भाइयों के लिए भी जो इस घड़ी में हमारे साथ हैं। आपकी दुआओं का मोहताज हु।’

pnn24.in

Recent Posts

विधायक हंसू राम ने मरीजों में फल वितरित कर मनाया अपना जन्मदिवस

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): 357 विधानसभा बेल्थरा रोड के सुभासपा के विधायक हंसू राम ने अपने…

6 hours ago

बिल्थरारोड (बलिया): असलहे के बल पर 70 हज़ार की लूट

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के सीयर-पशुहारी मार्ग पर बुधवार की प्रातः करीब…

6 hours ago

पारिवारिक कलह से पत्नी ने काटी अपने हाथो से अपनी नसे

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी मठिया निवासिनी संगम कुमार 24 वर्ष…

8 hours ago

आन्ध्रप्रदेश में अपहृत कर बंधक बनाये गए बलिया के युवक को कराया पुलिस ने मुक्त

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): क्षेत्र के फरसाटार निवासी परशुराम राजभर को कई दिनों तक आंध्र प्रदेश…

8 hours ago