ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट का लोहता थाना क्षेत्र अक्सर चर्चाओं में अपने यहाँ होने वाले अनैतिक कार्यो के लिए रहता है। एक लम्बे समय से मंगल यहाँ हिरोइन बेच रहा था। मगर पुलिस की नजरो से ओझल था। हमारे समाचार प्रकाशन के बाद मंगल ने हिरोईन बेचना बंद कर दिया क्योकि नींद से लोहता पुलिस जागी और मंगल के अड्डो पर छापेमारी शुरू हो गई थी।
अब एक बार र्फिर लोहता का धमरिया क्षेत्र चर्चा का केंद्र अपने अनैतिक कार्यो के लिए है। लोहता थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के स्थानान्तरण के बाद से अब धमरिया क्षेत्र लाटरी का अड्डा बन चूका है। सम्बन्धित वीडियो धमरिया क्षेत्र का है। धमरिया मैदान में और मुस्कान मुर्गा के बगल में लाटरी का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। यही नही तलऊआ पर खुल्लम खुल्ला दिन भर जुआ ताश के गड्डी पर हुआ करता है।
चर्चा है कि एक भूरी आँखों वाले युवक के द्वारा इस पुरे जुआ का सञ्चालन करवाया जाता है। सब कुछ उसके द्वारा ही सेट किया जाता है और उसके कर्मचारी की तरह यहाँ बैठे युवक काम करते है। जिसका साथ कुछ खुद को संभ्रांत बनने वाले कथित संभ्रांत नागरिक भी देते है। वैसे हमको आशा ही नही वरन पूर्ण विश्वास है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर वाराणसी जनपद के कई थानों की कमान सँभालने वाले लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के संज्ञान में मामला आते ही लाटरी पर अंकुश लग जायेगा, बस अचरज इस बात का है कि उनके निगाहो से यह कैसे बच गया।
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…
सबा अंसारी डेस्क: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए…
ईदुल अमीन डेस्क: इसराइली सेना के मुताबिक़ यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर…
तारिक खान डेस्क: उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के…
मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी…